देवास।
मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ में आज तड़के सुबह एक सड़क हादसा हो गया���यहां एक बस और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की मौके पर मौत हो गई, वही ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। ड्राइवर को देवास रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है हादसा कोहरे के कारण हुआ।
दरअसल, हादसा सोनकच्छ नगर के समीप इंदौर भोपाल हाइवे रोड़ पर हुआ है। आज सुबह झाबुआ जिला महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रणजीत जमरा मीटिंग के सिलसिले में अपनी गाड़ी स्कॉर्पियों से भोपाल आ रहे थे। तभी हाईवे पर वर्मा ट्रेवल्स की बस ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। हादसे में जमरा की मौत हो गई वही ड्राईवर गंभीर रुप से घायल हो गया। ड्राइवर को देवास रैफर किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है, वही अधिकारी जमरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ भेजा गया।बताया जा रहा है हादसा कोहरे के कारण हुआ।
बताया जा रहा है कि जमरा की गाड़ी के पीछे ही देवास महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव भी भोपाल जा रही थी लेकिन हादसे का पता चलते ही उन्होंने बैठक में जाना स्थगित किया।