मप्र चुनाव : यहां चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसी भाजपा और कांग्रेस, वोट कटने-काटने का डर

rewa-local-issues-decide-defeat-and-win-in-gurh-assembly-of-rewa

रीवा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कही कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है तो कही त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन इस सब के बीच रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट मे लड़ाई चार कोणीय होती नजर आ रही है।  वर्ष 2013 के चुनाव में गुढ़ सीट में चतुष्कोणीय मुकाबला रहा। यहां सीधे मुकाबले की संभावना थी लेकिन जिस तरह से परिणाम आए वह चौकाने वाले थे। यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच अंतर महज 13 सौ वोटों का रहा। इसी तरह बसपा के मुनिराज पटेल और निर्दलीय कपिध्वज सिंह 25 हजार से अधिक वोट पाए थे। इस बार के चुनाव में वही चारों प्रमुख प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके बीच पूर्व में कड़ा मुकाबला रहा है। ऐसे में ये कांटे की टक्कर का मुकाबला चुनाव को और रोचक बना रहा है।हालांकि इस मुकाबले ने भाजपा कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। दोनों ही दल इस सीट को हथियाने में जोर लगा रहे है।वर्तमान में यहां कांग्रेस  का कब्जा है और सुंदर लाल तिवारी यहां से विधायक है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News