शिवराज सरकार ने जो 15 साल में किया, वह कांग्रेस 55 सालों में भी नही कर पाई : पीएम मोदी

Published on -
The-Congress-did-not-do-even-in-55-years

शहडोल।

यह चुनाव कौन विधायक बने कौन विधायक नही बने किसकी किसकी सरकार बने किसकी सरकार ना बनने इतने तक ही  सीमित के लिए चुनाव नही है बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य क्या है उसका फैसला ये चुनाव करेगा। आपके सामने चित्र बड़ा साफ है एक तरफ 54 साल का कांग्रेस का शासन है और दूसरी तरफ भाजपा की शासन कोई भी पैरामीटर निकाल लीजिए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शिवराज सरकार ने जो 15 साल में किया है वह कांग्रेस ने 55 साल में भी नहीं किया।भाजपा के लिए सौभाग्य की बात है ऐसी जगह जहां पर सर्वाधिक आदिवासी है वहां पर भाजपा सरकार है ।महाराष्ट्र ,गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड सारे क्षेत्र जहां सर्वाधिक आदिवासी रहते है। सभी राज्यों में भाजपा को सेवा का मौका दिया गया है। यह बात पीएम मोदी ने शहडोल में सभा के दौरान कही।

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां खुलकर मैदान में आ चुकी हैं। सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।इसी कडी में आज बीजेपी की तरफ स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मप्र के शहडोल में पहुंचे हैं और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले जा जा कर के ये भड़का रहे की शिवराज सरकार ने यह नहीं किया वह नहीं किया मैं आप उनसे सवाल पूछिए कि 55 साल में जो आपने सड़के बनाई थी क्या शिवराज सरकार ने आकर के और उस को उखाड़ दिया। MP को सेन्टर स्टेज में लाने का काम भाजपा ने किया है। उनकी चार पीढ़ी की सरकार ने देश को क्या दिया यह भी देखें कि चाय वाले ने देश को क्या दिया। 

4 पीढ़ी ने जितने शौचालय नही बनवाएं उतने हमने 4 साल में बना दिए

पीएम ने कहा कि बलात्कारियों को 5दिन में 15 दिन में मध्यप्रदेश की सरकार सफल हुई है । शिवराज ने कानून का सही प्रयोग करके माताओं-बहनों की इज्जत बनाने के लिए सही काम किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं। पहले एक एमपी 1 साल में 25 परिवार को ही गैस कनेक्शन दिला सकता था वह भी राज दरबार कृपा से हमने निर्णय लिया सबके गैस कनेक्शन मिलना चाहिए, और हम ने दिलवाया। इनकी 4 पीढ़ी में जितने शौचालय बनवाए इतना हमने 4 साल में ही  बनवाया,ये बोरे बोरे भर भर भर के जो पैसे पड़े थे उसको नोटबंदी करके मैं बैंक में लाया लाया।

2022 तक हिन्दुस्तान के हर परिवार के पास अपना घर होगा

पीएम ने कहा कि हमने वादा किया है 2022 तक भारत की आजादी के 75 होंगे, तब तक हम हिंदुस्तान में एक भी परिवार को बिना घर का रहने नहीं देंगे। हर परिवार के पास अपना घर होगा।  हमारे वादे पर किसी को शक है क्या? शक इसलिए नहीं कि मोदी बोल रहा है या शिवराज जी बोल रहे हैं। यह इसलिए है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ मध्यप्रदेश में 12 लाख घरों की चाबी सौंप चुके हैं। सबको यकीन हो चुका है कि हम जो वादे करते हैं, पूरे करते हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News