Tue, Dec 30, 2025

Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, आदेश जारी, मिली ये नई जिम्मेदारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों को एसडीओ के पद पर प्रोन्नति दी है। विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के बाद यह फैसला लिया गया।
Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, आदेश जारी, मिली ये नई जिम्मेदारी

State Administrative service : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 100 से ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

आदेश में कहा गया है कि 23 अप्रैल को हुई विभागीय प्रोन्नित समिति की बैठक में अनुशंसा के बाद अधिकारियों को प्रोन्नति दी जा रही है।इन अधिकारियों में BDO, CO स्तर के अफसर शामिल हैं जिन्हें एसडीओ पद पर प्रोन्नति दी गई है।

इन अफसरों को मिला प्रमोशन

  • दिलीप कुमार, हरि उरांव, जय प्रकाश नारायण, प्रमोद दास,. निर्मल सोरेन, नितिन शिवम गुप्ता, समीर खालखो, मो अनीश, संजय पाडेय, रवि शंकर, कुमार मयंक भूषण, कमलेंद्र सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, गुलजार अंजुम, अभिषेक कुमार, ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, कुमुद कुमार झा, विजय कुमार वन, विजय कुमार टू, सुशांत कुमार मुखर्जी, भागीरथ महतो, कमल किशोर सिंह, साकेत सिन्हा, मनोज गुप्ता, कुमार नरेंद्र नारायण।
  • मुरली यादव, सच्चिदानंद वर्मा, अमलजीत, केदारनाथ सिंह, रिंकू कुमार, रामबालक कुमार, परमेश्वर कुशवाहा, आशीष मंडल, बबली कुमारी, कनक, असीम बाड़ा, संतोष कुमार, अमित मिश्रा,मृत्युंजय कुमार, सुनील कुमार, मनोज तिवारी, कमलेश उरांव, कुंदन भगत, मनोज महथा, रजनीश कुमार, मधु कुमारी, नरेश वर्मा, मिथिलेश सिंह, राकेश सहाय, चंद्रजीत सिंह, राहुल देव, रविंद्र पांडेय, राजीव कुमार सिंह,अभय कुमार झा, कुमार देवेश द्विवेदी, प्रवीण चौधरी, दयानंद जायसवाल आदि का नाम शामिल है।

Promotion Order Copy

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/05/mpbreaking57487079.pdf