छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए गाथा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत के तौर पर काम करती है। देशभर में शिवाजी महाराज के कई किले (Shivaji Forts) मौजूद हैं, जिनमें से अब 12 को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। ये महाराष्ट्र और पूरे भारत के लोगों के लिए गौरवशाली क्षण है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है।
खुशी के इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा शासको की जो किलेबंदी प्रणाली थी। उनका प्रतिनिधित्व करने वाले मराठा मिलिट्री लैंडस्केप को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाना गौरव का क्षण है।
CM ने शिवभक्तों को दी बधाई
बता दें शिवाजी के 12 किलो को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल करने का निर्णय पेरिस में आयोजित हुए विश्व धरोहर समिति के 47वें सत्र के दौरान लिया गया है। इस बारे में सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “हमारे प्रिय छत्रपति शिवाजी महाराज को महाराष्ट्र सरकार नमन करती है। प्रदेश के सभी नागरिकों और शिव भक्तों को बहुत-बहुत बधाई।”
Indeed, it’s an amazing moment for Maharashtra and India !
Thank you Sir for all your efforts and support to make this possible!@gssjodhpur #unescoworldheritage https://t.co/WNkssWAkXP— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 11, 2025
ये किले हुए शामिल
यूनेस्को विश्व धरोहर में महाराष्ट्र के शिवनेरी, लोहगढ़, साल्हेर, रायगढ़, प्रतापगढ़, राजगढ़, खंडेरी, विजयदुर्ग, स्वर्णदुर्ग, पन्हाला, सिंधु दुर्ग और तमिलनाडु के जिंजी किले को शामिल किया गया है। शिवाजी महाराज ने स्वराज के लिए इन किलो का निर्माण किया था। यूनेस्को की सूची में शामिल करने के लिए कई लोगों ने प्रयास किया और उनका योगदान रंग लाया।
अमित शाह ने जताई खुशी
शिवाजी के किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किए जाने पर अमित शाह ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हैं कहा कि “देशवासियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है। जब महाराजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलो को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किया गया।” उन्होंने अपने रायगढ़ किले के दौरे का भी जिक्र किया और कहा कि “कुछ समय पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रति को आत्मसाक्षात्कार करने का मौका मिला था। यह हिंद स्वराज की रक्षा के स्तंभ है और इन्हीं से करोड़ों देशवासियों को प्रेरणा मिलती है।”
यह सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है, जब UNESCO ने महाराजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन से जुड़े 12 किलों को #UNESCOWorldHeritage में शामिल किया है।
अभी कुछ ही दिन पहले रायगढ़ किले पर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन से जुड़े प्रतीकों से आत्मसाक्षात्कार…
— Amit Shah (@AmitShah) July 11, 2025





