26/11 Mumbai Attack : फांसी देखकर डर गया था कसाब, मौत से पहले ये थे उसके आखरी शब्द

Lalita Ahirwar
Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। भारत के इतिहास में 26 नवंबर 2008 एक ऐसा दिन था जो आज भी हर एक देशवासी के रौंगटे खड़े कर देता है। आज के ही दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक आतंकवादी हमला (26/11 Mumbai terrorist attack) हुआ था जिसने पूरे भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। 26 नवंबर 2008 के दिन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 10 आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था और लगभग 60 घंटे तक आतंकियों ने मुंबई को बंधक बना रखा था।

ये भी देखें- खाद्य मंत्री के बयान पर बवाल, जयवर्धन बोले-हमनें आँख उठाने वालों को माफ़ नहीं किया


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar