बिहार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। आईएएस आईपीएस के बाद अब नीतीश कुमार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता, उप सचिव और इन सभी पदों के समकक्ष स्तर के 16 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि उक्त पदाधिकारियों को धारित पद से स्थानान्तिरित किया जाता है और उन्हें अगले आदेश तक अधिसूचना में दिए गए स्थान पर पदस्थापित किया जाता है।

बिहार प्रशासनिक अधिकारी तबादले
- पश्चिम चंपारण के अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग, बिहार में अपर सचिव।
- सुपौल के अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशासनिक पदाधिकारी ।
- समस्तीपुर के नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव ।
- समस्तीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार देवेंद्र को जल संसाधन विभाग का अपर सचिव ।
- कटिहार के अपर जिला दंडाधिकारी सुमन प्रसाद साह को मधुबनी का कार्यपालक पदाधिकारी ।
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त सचिव अजय कुमार को जल संसाधन विभाग का संयुक्त सचिव ।
- मनिहारी के तत्कालीन अनुंमडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव ।
- सीतामढ़ी के जिला पदाधिकारी स्वपनिल को दरभंगा का उपविकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी ।
- नालंदा के अपर समाहर्ता मंजीत कुमार को ज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव।
- जहनाबाद के अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार को समस्तीपुर का अपर समाहर्ता ।
- गोपालगंज के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह को सारण का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ।
- अरवल के भूमि सुधार उप समाहर्ता को समस्तीपुर का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी।
Transfer Order