संसद का बजट सत्र शुरू,प्रोटेम स्पीकर वीरेन्द्र खटीक ने PM को दिलाई शपथ, गूंजे मोदी मोदी के नारे

17th-lok-sabhas-first-session-begins-with-newly-elected-members-oath-taking

नई दिल्ली।

17वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान संसद में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा।लेकिन इससे पहले राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और अन्य सांसदों की मौजूदगी  एमपी के टीकमगढ़ से भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलवाई। अब प्रोटेम स्पीकर लोकसभा में जाकर नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलवा रहे है।अगले दो दिनों में सभी 542 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।इसके पहले सदन की कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और इसके बाद सदन में 2 मिनट का मौन भी रखा गया है।  सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे।इसके बाद राजनाथ सिंह , अमित शाह , नीतीन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, हरसीमरत कौर, रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी आदि ने सदस्यता ग्रहण की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News