नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज एक बड़ा एक्शन लेते हुए 22 YouTube न्यूज़ चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। ब्लॉक किये गए YouTube न्यूज़ चैनल्स में 4 पाकिस्तानी YouTube न्यूज़ चैनल्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने आईटी नियम 2021 के तहत 18 भारतीय YouTube न्यूज़ चैनल्स को बंद किया हो।
बताया जा रहा है कि सरकार ने ये कड़ी कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting)की रिपोर्ट में ये YouTube न्यूज़ चैनल्स भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों संबंधों और सार्वजानिक व्यवस्था के बारे में भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे।
ये भी पढ़ें – MP Weather: प्रदेश के मौसम में बदलाव, 26 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, इन राज्यों में बारिश
ब्लॉक किये गए YouTube न्यूज़ चैनल्स पर ये भी आरोप है कि टीवी न्यूज़ चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल के माध्यम से दर्शकों और श्रोताओं के साथ धोखा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इन 22 YouTube न्यूज़ चैनल्स के अलावा आज मंगलवार को ही तीन ट्विटर एकाउंट, एक फेसबुक एकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ये कार्यवाही आईटी नियम 2021 के तहत की है।
ये भी पढ़ें – मटके के पानी के फायदे जानकर आप रह जायेंगे हैरान
.@MIB_India blocks 22 YouTube channels for spreading disinformation related to India’s national security, foreign relations, and public order
18 Indian YouTube news channels blocked for the first time under IT Rules, 2021. 1/2
Read more: https://t.co/XTdQs6vUb9
— PIB India (@PIB_India) April 5, 2022