HP Employees Pensioner Salary Pension: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों पेंशनरों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नवंबर की सैलरी और पेंशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। खबर है कि इस बार नवंबर की सैलरी 1 दिसंबर को नहीं आएगी बल्की 2 दिसंबर को जारी हो सकती है, क्योंकि 1 दिसंबर को रविवार है, ऐसे में अवकाश के चलते कार्यालय बंद रहेंगे और वेतन अगले दिन जारी होगा लेकिन पेंशन को लेकर आसमंजस की स्थिति है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आमतौर पर 1.80 लाख राज्य कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनर्स को हर महीने की 1 तारीख को वेतन पेंशन जारी किया जाता है।हर महीने कर्मचारियों के वेतन पर 1200 करोड़ व 800 करोड़ पेंशन पर खर्च होता है। खबर है कि ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने प्रधान वित्त सचिव को पत्र लिखा है और ”सैलरी व पेंशन अगले महीने किस तारीख को मिलेगी” की स्थिति साफ करने को कहा है।
सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जारी होगी सैलरी पेंशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त विभाग ने सरकारी कोषागार में होने वाले नकदी के प्रवाह की समीक्षा की है, जिसके अनुसार इस महीने समय पर वेतन व पेंशन की अदायगी के लिए बजट पर्याप्त है।वित्त विभाग ने प्रधान सचिव वित्त को इसकी फाइल भेज दी है। अब राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही वित्त विभाग अंतिम निर्णय लेगा कि वेतन व पेंशन किस तारीख को जारी की जाएगी।
अक्टूबर में समय से पहले आई थी सैलरी
- इससे पहले 28 अक्टूबर को नंवबर की सैलरी पेंशन जारी की गई थी।इसके साथ ही दिवाली की सौगात देते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने के भी आदेश किए थे। वर्तमान में कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। नई दरें जनवरी 2023 से लागू हुई है ऐसे में जनवरी 2023 से सितंबर 2024 तक एरियर के भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
- अगले महीने सरकार को एक बार फिर से 500 करोड़ रूपए का लोन लेना होगा, क्योंकि दिसंबर तक की ही लिमिट बची है। नवंबर महीने की शुरूआत में सरकार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है।चुंकी हिमाचल सरकार ने दीपावली के कारण अक्टूबर के महीने में दो बार वेतन दिया है, क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण 28 तारीख को वेतन और पेंशन देने का फैसला लिया गया था।