देश में 4 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस, आज 38 हजार नए मामले, इन राज्यों में स्थिति गंभीर

mp coronavirus upadte

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 38948  नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और 219 की मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से ज्यादा हो गई है। इधर, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। केरल में पिछले 24 घंटे में 26,701 नए मामले आए है और 74 लोगों की मौत हुई है।संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी बड़ा फैसला ले सकते है।

MP School : स्कूली छात्रों के लिए सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान

भारत में आज सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus )संक्रमण के 38,948 नए केस सामने आए हैं और 219 मौत हो गई हैं। वही 43,903 संक्रमित स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे।इसी के साथ अब देश में एक्‍ट‍िव केसों की संख्या 4,04,874 हो गई है। राहत भरी खबर ये है कि देश में अभी तक वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा 68,75,41,762 हो चुका है।इसके साथ ही कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्‍या 3 करोड़, 30 लाख, 27 हजार, 627 हो चुकी है जबकि संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए लोगों की कुल संख्‍या 3 करोड़ 21लाख, 81हजार, 995 हो गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)