सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 4% आरक्षण देने वाला बिल पास, BJP ने कांग्रेस पर लगाये OBC वर्ग का हक़ मारने के आरोप, राहुल गांधी पर हमला

संबित पात्रा ने कहा- ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कहीं न कहीं राहुल गांधी पॉलिटिकली अनफिट हैं, इसलिए वे तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

4% reservation to Muslims in government contracts in Karnataka: सरकारी नौकरियों में दिया जाने वाला आरक्षण अब सरकारी ठेकों में दिया जायेगा, ये व्यवस्था कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शुरू की है, कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को आज मुहर लगा दी और ये आरक्षण बिल विधान सभा में भारी शोर शराबे और विरोध के बीच पास कर हो गया।

मुसलमानों को सरकारी ठेकों में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की चर्चा के बाद से ही भाजपा इसका विरोध कर रही थी,  आज विधानसभा में भी बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने विरोध जताया, उन्होंने बिल को असंवैधानिक बताते हुए उसकी कॉपी फाड़कर स्पीकर की तरफ उछाल दी और इस बिल को क़ानूनी चुनौती देने की बात कही लेकिन उनके विरोध का कोई असर नहीं हुआ और 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण बिल पास हो गया।

सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 4% आरक्षण बिल पास 

भाजपा विधायक भरत शेट्टी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हनी ट्रैप मामले पर चर्चा करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने मुस्लिम आरक्षण बिल पेश कर दिया और पास हो गया जो गलत है, उधर सरकार ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों को सामाजिक न्याय और आर्थिक अवसर देने के लिए लाया गया है, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह कदम समावेशी विकास और सकारात्मक भेदभाव की नीति के तहत उठाया गया है।

BJP ने OBC वर्ग का हक़ मारने का आरोप लगाया  

बिल पास होने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी आपत्ति दर्ज कराई है, भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- राहुल गांधी के कहने पर कर्नाटक सरकार ने OBC समाज का हक मारकर सरकारी ठेके में मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया है।

यह फैसला तुष्टिकरण की पराकाष्ठा

संबित पात्रा ने कहा-  कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में जो यह निर्णय लिया है, यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कहीं न कहीं राहुल गांधी पॉलिटिकली अनफिट हैं, इसलिए वे तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। संबित पात्रा ने शायराना अंदाज में भी राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News