Best places to visit in May : मई में घूमने की 4 शानदार जगहें, नहीं होगा चिलचिलाती गर्मी का एहसास

Published on -
Best places to visit in May

Best places to visit in May : गर्मियों की छुट्टी में सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं। इसके लिए वह तलाश में रहते हैं जो उन्हें जलाते गर्मी का एहसास ना होने दें। वहीं उनके शानदार और अच्छे से बीते क्योंकि अप्रैल और मई दोनों में ही ऐसे महीने हैं जिसमें गर्मियां अपने चरम सीमा में होती है। कई शहरों में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। इससे बचने के लिए और गर्मियों को एंजॉय करने के लिए लोग हिलस्टेशन या फिर ठंडी जगहों की तलाश में रहते हैं।

अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में घूमने जाने का प्लान बना चिल्लाती गर्मी से बचकर अच्छी जगह की सैर करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस बताने जा रहे हैं जो गर्मी के वैकेशन को मजेदार बना देंगे। साथ ही आपके ड्रेस रोमांस से भरपूर हो जाएगी। आप यहां अपने फ्रेंड्स पार्टनर और बच्चों के साथ जा सकते हैं और खुलकर एंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं वह कौन सी जगह है जो सुंदर है और जहां ट्रिप मजेदार होगी।

Best places to visit in May : घूमने की 4 खूबसूरत जगहें

Best places to visit in May

  • स्पीती घाटी
  • अल्लेप्पी
  • रानीखेत
  • महाबलेश्वर

स्पीती घाटी –

हिमाचल प्रदेश राज्य में समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्पीति घाटी पर्यटकों की पहली पसंद हैं। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं। खास बात ये है कि इस जगह पर सिर्फ 250 दिन ही धुप रहती हैं इतना ही नहीं यहां ज्यादा चिलचिलाती गर्मी का एहसास भी नहीं होता है। ऐसे में आप भी मई के महीने में घूमने के लिए स्पीति घाटी जा सकते हैं। स्पीति घाटी देश की सबसे ठंडी और खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां गर्मियों के वक्त तापमान लगभग 15°C के आसपास ही रहता है। ऐसे में ट्रिप का मजा दुगुना हो जाएगा। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

स्पीति घाटी में घूमने की जगहें –

  • चंद्रताल झील
  • काई मठ
  • कुंजुम दर्रा
  • पिन वैली नेशनल
  • सूरज ताल
  • धनकर झील
  • त्रिलोकीनाथ मंदिर
  • शशूर मठ
  • किब्बर
  • बारलाचा ला दर्रा

अल्लेप्पी –

भारत के केरल राज्य में स्थित अल्लेप्पी एक खूबसूरत शहर में से एक है। ये जगह मई में घूमने के लिए बेस्ट है। इस जगह को सुन्दर बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह से जाना जाता है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक साबित होगा। यहां आप ठंडे ठंडे मौसम में अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकते है।

अल्लेप्पी की अच्छी जगहें –

  • हाउसबोट्स
  • अलाप्पुझा बीच
  • एलेप्पी बैकवाटर्स
  • कुमारकोम पक्षी अभ्यारण
  • कुट्टनाद
  • वेम्बानाड झील
  • अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर
  • पाथिरमानल द्वीप

Best places to visit in May

रानीखेत –

उत्तराखंड का सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है रानीखेत। यहां हर साल पर्यटकों का तांता देखने को मिलता है। खास बात ये है कि इस जगह पर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। ये जगह प्राकृतिक की गोद में बसी हुई सबसे सुंदर जगहों में से एक है। रानी खेत की शांत जलवायु और सरल प्राकृतिक सुंदरता इसको गर्मियों का एक खास पर्यटन स्थल बनती है। अगर आप कपल के साथ घूमने जा रहे है तो रानीखेत आपके लिए परफेक्ट जगह है।

रानीखेत में घूमने की जगहें

  • झूला देवी मंदिर
  • चौबटिया बाग
  • मनीला
  • मनकामेश्वर मंदिर

महाबलेश्वर –

महाराष्ट्र के सतारा जिले स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे सुन्दर हिल स्टेशन है। यहां अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। ये पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों और सुखद वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां आपको मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म देखने को मिलते हैं। इस सुंदरता के बीच पार्टनर के साथ एन्जॉय करना रोमांटिक पल को खूबसूरत बना देता है। प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां भी यहां देखने को मिलते हैं।

महाबलेश्वर में घूमने की बेस्ट जगहें

  • एलिफेंट हेड पॉइंट
  • चाइनामैन फॉल
  • सुसाइड पॉइंट
  • वेन्ना झील
  • महाबलेश्वर मंदिर
  • तपोला
  • प्रतापगढ़ किला

Best places to visit in May

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News