पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार के चयनित शिक्षकों (Bihar Teacher Candidates Appointment Letter) के लिए बड़ी खुशखबरी है। 23 फरवरी को पहली से 8वीं तक के 42,902 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को तोहफा मिलने वाला है। इस दिन बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 91 हजार रिक्त पदों पर वर्ष 2019 से आरंभ हुई नियोजन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
पीएम फसल बीमा: MP में 49 लाख किसानों को मिला लाभ, जानें किस जिले में कितनी पहुंची राशि
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार-विमर्श और सहमति मिलने के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने चयनित 42,902 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की। नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को उनके नियोजन द्वारा दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र के साथ ही शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय भी आवंटित होंगे।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षकों के योगदान की तिथि से वेतन आदि देय प्रभावी होगा। इसके बाद प्रमाण पत्र के सत्यापन हुए नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान भी शुरू हो जाएगा। बिना सत्यापन वाले शिक्षकों के वेतन का भुगतान उनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद होगा। नियुक्ति पत्र और पदस्थापन के लिए गाइडलाइन भी जारी होगा। यदि किसी अभ्यर्थी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र गलत पाया गया तो वैसे शिक्षक को दोषी मान कर सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी होगी।
MP में Sky diving का सुनहरा मौका, ऐसे करें बुकिंग, जानें हाईट और अन्य डिटेल्स
शिक्षा मंत्री ने बताया कि अबतक जांच में 562 अभ्यर्थी का टीईटी प्रमाण पत्र फेक पाया गया है और 358 प्रमाण पत्रों का सत्यापन होना बाकी है। प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पाए जाने के बाद अभ्यर्थियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। सबसे अधिक भोजपुर में सीटेट के 93 और पूर्वी चंपारण में 65 प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिली है। प्रारंभिक शिक्षकों के 90,762 पदों के विरुद्ध जितने अभ्यर्थी चयनित हुए हैं उनमें 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो गई है।
चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दिये जाने के संबंध में जानकारी देते माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी
अब 23 फरवरी को मिलेगा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र : शिक्षा मंत्री@VijayKChy@sanjayjavin#BiharEducationDept pic.twitter.com/cypbCtFK4b
— Bihar Education Department (@BiharEducation_) February 15, 2022
प्रारम्भिक शिक्षकों के लिए काउन्सल्ड अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने के सम्बंध में विस्तृत दिशानिर्देश।@BiharEducation_ @NitishKumar @VijayKChy pic.twitter.com/lFLHNs7gvi
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) February 15, 2022