कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नए वेतन आयोग का मिलेगा लाभ, 2016 से पहले रिटायर हुए कर्मियों के खाते में आएगी बड़ी राशि, मंत्री ने दिए आदेश

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary, New pay Commission : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्हें एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत उन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

दरअसल पुणे में पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए प्राथमिक, माध्यमिक और तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित रिटायर्ड कर्मचारी और गैर शिक्षक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए तत्काल अंतर की राशि का भुगतान नगर निगम प्रशासन को करने के आदेश दिए गए हैं। पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि नगर निगम के सेवानिवृत्त शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की गई थी।

विवरण तैयार

प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2016 के पूर्व कुल 2553 सेवानिवृत्त शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी तथा 1943 शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी शामिल हैं। इसके लिए विवरण तैयार किया गया है। इसी के अनुसार वेतन निर्धारण में तकनीकी दिक्कत और त्रुटियों को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील द्वारा मई के अंत तक सभी समस्याओं को दूर कर पेंशन योजना को लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

इन्हें जल्द मिलेगा लाभ

अभी तक 2016 से पहले सेवानिवृत्ति शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को 10 महीने के अंदर और वेतन आयोग की पहली किस्त दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि 2016 से पहले शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारियों को भी सभी लाभ दिए जा चुके हैं। वही त्रुटि सुधार कर पेंशनर्स को लाभ देने की कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News