Thu, Dec 25, 2025

गर्मियों में इन 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन की करें सैर, प्रकृति की सुंदरता के बीच लें एडवेंचर का आनंद

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
घूमने फिरने के लिए अक्सर लोग ऐसे स्थान पर जाना पसंद करते हैं। जहां उन्हें प्राकृतिक सुंदरता और शांति का एहसास करने को मिल सके। अगर आप भी किसी ऐसी ही ऑफबीट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो हम कुछ स्थानों के बारे में बताते हैं।
गर्मियों में इन 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन की करें सैर, प्रकृति की सुंदरता के बीच लें एडवेंचर का आनंद

जैसे ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होती है लोगों का घूमना फिरना भी शुरू हो जाता है। हालांकि, अब गर्मी की छुट्टी के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का टूरिस्ट प्लेस पर जाना जारी है और वह परिवार के साथ अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। जब भी गर्मियों में घूमने की बात आती है तो लोगों को शिमला मनाली की ठंडी वादियां याद आ जाती है। लेकिन इसके अलावा कुछ ऑफ भी डेस्टिनेशन भी है जो घूमने के लिए परफेक्ट है।

हम जहां भी घूमने जाते हैं अगर वहां पर ज्यादा भीड़ हो या फिर रुकने के स्थान और घूमने के स्थान महंगे हो तो हमारा पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में सभी शांत जगह पर जाकर अच्छा समय गुजारने के बारे में सोचते हैं। अगर आपका भी कोई ऐसा ही प्लान है तो हम आपको कुछ खूबसूरत और भी डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं। जहां आप बजट में अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं।

5 ऑफबीट डेस्टिनेशन (Offbeat Destinations)

चोपता

यह उत्तराखंड में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जिसे मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से पहचान चाहते हैं। यहां की हरी भरी घटिया और दूर तक पहले मैदान किसी का भी दिल जीत सकते हैं। यहां पर ट्रैकिंग रूट मौजूद है जहां आप ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं। चंद्रशिला पीक भी बहुत फेमस है और तुंगनाथ मंदिर के दर्शन भी किए जा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण आपके मन को खुश कर देगा।

तवांग

यह अरुणाचल प्रदेश में आने वाला एक खूबसूरत स्थान है। जहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी। यहां पर तवांग मठ मौजूद है जहां आप अपनी ट्रिप को शानदार बनाने के लिए जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि गर्मियों में भी यहां का तापमान केवल 10 से 20 डिग्री के बीच रहता है जो आपको ठंडक का एहसास करवाएगा।

पचमढ़ी

अगर आप मध्य प्रदेश का दीदार करना चाहते हैं तो सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी का दीदार कर सकते हैं। यहां पर आपको हरे भरे जंगल, झरने, गुफाएं देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप यहां धूपगढ़ से सूर्यास्त का शानदार नजारा भी देख सकते हैं। अगर यहां जा रहे हैं तो बी फॉल की सैर करना बिल्कुल ना भूलें।

माजुली

यह समय मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है जो दुनिया के सबसे बड़े रिवर आइलैंड के रूप में पहचाना जाता है। यहां के सुंदरता किसी के भी मन में उतर सकती है। प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा इसे अपनी बेहतरीन संस्कृति के लिए भी पहचाना जाता है। यहां की ब्रह्मपुत्र नदी में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा सूर्यास्त के नजारे भी यहां से शानदार नजर आते हैं।

कसोल

गर्मियों में अधिकतर लोग हिमाचल और उत्तराखंड का दीदार करने के लिए जाते हैं। कसोल हिमाचल प्रदेश में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत गांव है। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा यह जगह कैंपिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर के लिए मशहूर है। यहां पर शिमला मनाली से कम फिर देखने को मिलेगी। जहां आप शांति से समय गुजार सकते हैं।गर्मियों के समय यहां का मौसम ठंडा रहता है।