Railway Station : भारत में ऐसी कई सारी अनोखी जगहें है जिसके बारे में जानने के लिए लोग काफी ज्यादा इच्छुक रहते हैं। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि ऐसे जगहों का इतिहास भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है और भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई ऐसी जगह है जो बहुत अनोखी है। साथ ही, वहां का नाम भी काफी ज्यादा अनोखा है। इन्हीं में शामिल हैं भारत के कई ऐसे रेलवे स्टेशन जहां के नाम लेने में भी लोगों को शर्म आती है।
जी हां, भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क वाला देश है। यहां कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है, जिनका नाम इतिहास में भी दर्ज है लेकिन कुछ ऐसे भी स्टेशन है जो बेहद अजीब हैं। जिसका नाम सुनकर ही आप हंस पड़ेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही रेलवे स्टेशन के नाम बताते हैं जो कि बेहद अनोखे हैं, जिनके नाम का कोई सर पैर नहीं है –
यहां देखें Railway Station के नाम –
फफूंद रेलवे स्टेशन
फफूंद रेलवे स्टेशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद औरैया के दिबियापुर में स्थित है। इस स्टेशन का नाम सुन कर लोगों को हंसी आ जाती हैं। इतना ही नहीं लोगों को इस स्टेशन का नाम बोलने तक में शर्म आ जाती हैं। ये A ग्रेड श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। यह औरैया जिले और दिबियापुर शहर का मुख्य स्टेशन है।
टिटवाला रेलवे स्टेशन
मुंबई के सेंट्रल लाइन का ये मुख्य रेलवे स्टेशन है। कल्याण और कसाना के बीच मार्ग पर ये स्टेशन बना हुआ है। इस स्टेशन का नाम सुन कर भी लोग हैरान रह जाते हैं। कइयों को तो हंसी आ जाती है तो कइयों को ये नाम लेने में शर्म आ जाती हैं।
हलकट्टा रेलवे स्टेशन
ये स्टेशन कर्नाटक राज्य में स्थित है। ये सेवालाल नगर के करीब मौजूद है। यहां से कई ट्रेन रोजाना गुजरती है। ये नाम भी काफी अनोखा है। इस नाम को सुन कर लोग लोगों को चिढ़ाने लगते हैं। क्योंकि ये नाम हलकट जैसा ही हैं।
कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन
कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन कोलकाता में स्थित हैं। यह भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में बना हुआ है। यह पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित है। यहां का नाम बेहद अनोखा है। कई लोगों को तो ये नाम बोलने में भी नहीं आता और कुछ बोलते है तो उन्हें शर्म आ जाती हैं।
कुत्ता रेलवे स्टेशन –
कुत्ता नाम का रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के छोटे से गांव गुट्टा के पास है। ये नाम भी बेहद अनोखा है इस नाम को बोलने में लोगों को शर्म आ जाती है क्योंकि कई लोगों के लिए ये एक गाली से कम नहीं है।
पनौती रेलवे स्टेशन –
इस रेलवे स्टेशन का नाम सुन कर ही लोग चिढ़ाने लगते हैं। वहीं लोग कुछ कर भी नहीं पाते। पनौती यूपी के चित्रकूट जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है।