Unique Places Of India: भारत की इन 5 जगह पर दिन से ज्यादा रात में पहुंचते हैं पर्यटक, मदहोश कर देंगे यहां के खूबसूरत नज़ारे

Diksha Bhanupriy
Published on -

Unique Places Of India Hindi: विविधताओं के चलते दुनिया भर में मशहूर भारत अपने अंदर एक से बढ़कर एक चीजों को समेटे हुए है। धर्म, संस्कृति या ऐतिहासिक स्थल प्राकृतिक सौंदर्य या फिर धार्मिक पर्यटन, यहां हर वह चीज मौजूद है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। सभी चीजों के अलावा यहां कुछ अनोखी जगह भी मौजूद है जिनके बारे में जानकर और सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भारत में कुछ ऐसी जगह मौजूद है जो रात के समय में किसी जन्नत की तरह नजर आती है और जब आप उन्हें देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे रात के समय में चांद-तारे टूट कर यहां पर बिखर गए हैं। आज हम आपको देश की उन पांच खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में जानकर आप वहां जाने के बारे में जरूर सोचेंगे।

ये हैं Unique Places Of India

पुरुषवाणी गांव

अगर आपको जादुई चीजें देखने का शौक है तो महाराष्ट्र के अहमदनगर में मौजूद पुरुषवाणी गांव जाने के लिए बेहतरीन जगह है। रात के समय में यहां पर लाखों की संख्या में जुगनू इकट्ठा होते हैं जो हर जगह रोशनी फैला देते हैं।

Unique Places Of India

जुगनू को देखने के लिए यहां पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। गर्मियों के समय में यहां मई और जून में जुगनुओं को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। जब लाखों जुगनू एक साथ जगमगाते हैं वह नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है।

जुहू बीच

मुंबई का जुहू बीच पर्यटकों के बीच वैसे भी काफी प्रसिद्ध है। मुंबई जाने वाले लोग इस जगह का दीदार करना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं। रात के समय में यहां पर अद्भुत नजारा दिखाई देता है जो किसी को भी दीवाना बना सकता है।

Unique Places Of India

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन रात के समय में इस जगह का पानी नीली रोशनी से चमक उठता है जो किसी को भी हैरान कर सकता है। अगर आप इस अद्भुत नजारे को देखना चाहते हैं तो यहां पर नवंबर से जनवरी के बीच जाना अच्छा रहेगा क्योंकि उस समय यह नजारा यहां अच्छे से दिखाई देता है।

पानी का नीला हो जाना हर किसी को हैरान कर देने वाली बात लगेगी और आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्यों हो जाता है। दरअसल, यहां पर नोक्टिलुका स्किनटिलन्स मौजूद है जो एक खरपतवार है रात में यह चमकने लगता है इसी वजह से पूरा पानी नीली रोशनी से जगमगाता नजर आता है। यह पौधा माइक्रोस्कोपिक मरीन प्लांट के नाम से फेमस है।

बेताल्बतिम बीच

जगमगाते हुए बीच का सुंदर सा नजारा माया नगरी मुंबई के अलावा आपको फेमस टूरिस्ट प्लेस गोवा में भी देखने को मिलेगा। यहां मौजूद बेताल्बतिम बीच अपनी सफेद रेत की सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।

Unique Places Of India

इस जगह को रात में देखने का आनंद ही अलग होता है क्योंकि यह बीच अंधेरी रात में जगमगाता है। शाम के समय में इस जगह पर आपको खूबसूरत डॉल्फिन की चहल-पहल देखने को मिलेगी और ऐसे में ढलते सूरज का नजारा एक रोमांटिक पल आपके जहन में ताजा कर देगा।

जयंतियां हिल्स

आप में से सभी लोगों ने सफेद और दाग वाले मशरूम देखे होंगे लेकिन किसी ने जगमग लाइट से रोशन मशरूम के बारे में नहीं सुना होगा। हैरान मत होइए इन मशरूम को किसी लाइट से नहीं सजाया गया है और ना ही यह सिर्फ कहने वाली बात है बल्कि मेघालय की जयंतिया हिल्स में आपको यह जगमगाते मशरुम देखने को मिलेंगे।

Unique Places Of India

इलेक्ट्रिक मशरूम के लिए फेमस की जगह देखने में बहुत ही खूबसूरत है। जीनस रोरिडोमाइसेस प्रजाति के यह मशरूम रात के समय में लाइट की तरह जगमगाते हैं और स्थानीय लोग इसे जंगल में नेविगेशन के दौरान इस्तेमाल करते हैं। रात के समय में यह मशरूम आसपास की जगह को पूरी तरह से रोशनी से भर देते हैं हर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

 

मट्टू बीच

समुद्र के किनारे बैठकर आपने लहरों का आनंद तो बहुत लिया होगा लेकिन दोपहर के अलावा आप रात के समय में कुछ बेहतरीन अनुभव करना चाहते हैं तो कर्नाटक का मट्टू बीच इसके लिए बेस्ट प्लेस होगा। ये जगह अपने नीले रंग के पानी के लिए बहुत फेमस है।

Unique Places Of India

इस जगह पर भी मुंबई के जुहू बीच की तरह नोक्टिलुका स्किनटिलन्स के सूक्ष्मजीवी मौजूद है जिनकी वजह से रात में पानी में मिली रोशनी जगमग करती हुई दिखाई देती है। रात का नजारा भी यहां पर बहुत ही बेहतरीन होता है आप परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने का प्लान बना सकते हैं।

ये देश की कुछ वह जगह है जहां घूमने तो लोग जाते हैं लेकिन उन्हें यहां की इन खासियतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन अद्भुत जगहों की सैर कर सकते हैं और यहां नजर आने वाले बेहतरीन नजारे आपका दिल जीत लेंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News