बोकारो, डेस्क रिपोर्ट। सेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सेल के विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले 55000 से अधिक कर्मचारियों को बोनस का तोहफा मिला है। मंगलवार देर रात नई दिल्ली में हुई बैठक यह फैसला लिया गया है।इसके तहत कर्मचारियों को 40500 और प्रशिक्षुओं को 33000 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी है। बोनस का भुगतान 20 अक्टूबर को कर्मंचारियों के खाते में किया जाएगा। 31000 रुपए की पहली किश्त का भुगतान दीपावली के पहले और दूसरी किस्त में 9500 रुपए का भुगतान मार्च के पहले किया जाएगा।
कर्मचारियों को बोनस के मद में 28,000 रूपए का भुगतान और परफॉर्मेंस के मद में 12,500 रुपए दिए जाएंगे। कर्मचारियों के बीच 40,500 रुपए का भुगतान होगा। राशि का भुगतान दो किश्तों में होगा। 2-3 दिन के अंदर कर्मियों के खाते में 31,000 रुपये की राशि आ जाएगी। शेष राशि का भुगतान मार्च 2023 के पहले होगा, सेल प्रबंधन ने यूनियन को दो माह के अंदर बोनस फॉर्मूला बनाने की भी बात कही। वर्तमान में सेल में 50500 और बीएसपी में 14500 कर्मचारी कार्यरत हैं। बीएसपी में बोनस के रूप में 58.72 करोड़ कर्मियों को मिलेंगे। इनमें दीवाली के पहले 40.60 करोड़ और मार्च तक शेष 18.12 करोड़ राशि कर्मचारियों के खाते में जमा हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इस्पात कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया बोनस का भुगतान कुल 40500 और प्रशिक्षुओं के लिए यह राशि 33000 होगी। हालांकि भुगतान 2 किस्तों में किया जाएगा। सेल कर्मचारियों को 28000 के साथ 12500 रुपए अतिरिक्त कुल 40500 होगा। फिलहाल 28000 के साथ 12500 का 25% 3125 रुपया अर्थात दिपावली के पहले 31125 रुपए भुगतान किया जाएगा। शेष 75% राशि का भुगतान 31 मार्च 2023 के पहले किया जाएगा। प्रशिक्षुओं को 26000 रुपए के साथ 7000 रुपये अतिरिक्त के साथ 33000 रुपए देने की घोषणा की गई। इसमें से 7000 रुपये का 25% 1750 रुपये अर्थात 27750 रुपए दिया जाएगा। शेष 5250 रुपए मार्च 2023 के पहले भुगतान कर दिया जाएगा।
इन सेल कंपनियों के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बोकारो इस्पात कारखाना, दुर्गापुर इस्पात कारखाना, राउरकेला इस्पात कारखाना, भिलाई इस्पात कारखाना, इस्को इस्पात कारखाना वर्णपुर, सेलम इस्पात कारख़ाना, सेल रिफैक्ट्री यूनिट , बोकारो और अन्य कार्यालय