Uttarakhand Chamoli Glacier Burst : उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जब बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान वहां मौजूद 57 मजदूर बर्फ में दब गए। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए श्रमिकों की सुरक्षित होने की प्रार्थना की है। इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी NDRF की दो टीमों को जल्द घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी दी है।
बता दें कि हादसे के वक्त मजदूर चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। ऐसे में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सहित BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजर) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

माणा गांव के पास चल रहा था मरम्मत कार्य
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजर के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि माणा गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले आर्मी कैंप के पास वाली सड़क पर हादसा हुआ है। हनुमान चट्टी के पास से रास्ता बंद हो गया है। जिसकी वजह से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को यहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है। मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से भी मदद नहीं मिल पा रही है।
CM धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन होने की वजह से कई मजदूर बर्फ में दब गए हैं। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।”
जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।
भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 28, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी ये जानकारी
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मजदूर दब गए हैं। इस विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, DG ITBP और DG NDRF से बात की गई है। हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना जाएगा, इसके लिए स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। इसके साथ ही NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही है।”
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, DG ITBP और DG NDRF से बात की। हादसे में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है।
स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर…
— Amit Shah (@AmitShah) February 28, 2025
अधिकारी अलर्ट
बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद राहत व बचाव टीम जुटी हुई है। जल्द ही अन्य लोगों को भी रिस्क कर निकाला जाएगा। इसके लिए प्रयास लगातार जारी है। वहीं, जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही यातायात शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन बचाव दल से लगातार संपर्क में है। सभी को जल्द से जल्द बचाने का प्रयास जारी है। मौसम खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही है।
हादसे में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है
चमोली में ग्लेशियर फटने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी@AmitShah #Chamoli #Glacier #glacierburst #GlacierCollapse pic.twitter.com/Nkh3la6wM2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 28, 2025