उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से बर्फ में दबे 57 मजदूर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता

दरअसल, चार धाम यात्रा की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर आगे माणा गांव के पास सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है। इस दौरान ही यह हादसा हो गया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst : उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जब बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान वहां मौजूद 57 मजदूर बर्फ में दब गए। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए श्रमिकों की सुरक्षित होने की प्रार्थना की है। इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी NDRF की दो टीमों को जल्द घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी दी है।

बता दें कि हादसे के वक्त मजदूर चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। ऐसे में ग्लेशियर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सहित BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजर) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

माणा गांव के पास चल रहा था मरम्मत कार्य

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजर के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि माणा गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले आर्मी कैंप के पास वाली सड़क पर हादसा हुआ है। हनुमान चट्टी के पास से रास्ता बंद हो गया है। जिसकी वजह से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को यहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है। मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से भी मदद नहीं मिल पा रही है।

CM धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन होने की वजह से कई मजदूर बर्फ में दब गए हैं। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी ये जानकारी

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मजदूर दब गए हैं। इस विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, DG ITBP और DG NDRF से बात की गई है। हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना जाएगा, इसके लिए स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। इसके साथ ही NDRF की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही है।”

अधिकारी अलर्ट

बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद राहत व बचाव टीम जुटी हुई है। जल्द ही अन्य लोगों को भी रिस्क कर निकाला जाएगा। इसके लिए प्रयास लगातार जारी है। वहीं, जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही यातायात शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन बचाव दल से लगातार संपर्क में है। सभी को जल्द से जल्द बचाने का प्रयास जारी है। मौसम खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News