कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, संशोधित वेतनमान जारी, खाते में 30000 तक बढ़कर आएगी राशि, एरियर भी मिलेगा

Pooja Khodani
Published on -
MP NEWS

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ हिमाचल प्रदेश में आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है, जिसमें संशोधित वेतनमान के एरियर, महंगाई भत्ता, पेंशन समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, वही दूसरी तरफ राज्य सहकारी बैंक के 1500 कर्मचारियों अधिकारियों को संशोधित वेतनमान जारी कर दिया गया है।

MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 3 कर्मचारी निलंबित, 2 बर्खास्त, 30 को शोकॉज नोटिस, 5 का वेतन काटा

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के 1,500 अधिकारियों और कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान जारी कर दिया गया है। बैंक प्रबंधन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में राशि जारी कर दी गई है।इसके तहत कर्मचारियों अधिकारियों के खाते में 5,000 से 30,000 रुपये तक वेतन बढ़ाकर दिया गया है। वही छठे वेतनमान के लागू होने पर मिलने वाला एरियर सितंबर में जारी होगा।

कर्मचारी यूनियन ने बैंक का आभार जताया है और बताया कि वर्ष 2006 के वेतनमान का लाभ अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी समय के बाद मिला था। अध्यक्ष बालनाटाह ने छठे वेतनमान का लाभ जल्द जारी किया है।वही बैंक ने आज तक का सबसे अधिक 121 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News