5th 6th pay commission Employees DA Hike : उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनर्स को महंगाई भत्ता देने का शासनादेश बृहस्पतिवार को जारी कर दिए है।नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी। इससे कर्मचारियों के अलावा शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।
दरअसल, योगी सरकार ने दिवाली से पहले 5वें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब वित्त विभाग ने आदेश जारी किए है। आदेश के तहत, 5वें वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का DA 12% बढ़ाया गया है जिसके बाद डीए 443% से बढ़कर 455% पहुंच गया है। राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के स्थायी कर्मचारियों और UGC वेतनमान धारक ऐसे कर्मचारी, जिनका वेतन वर्ष 2006 से पुनरीक्षित नहीं हुआ है और 5वां वेतनमान पाते हैं, उन्हें 1 जुलाई 2024 से बढ़े हुए DA का भुगतान होगा। छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों का डीए 7% बढ़ाया गया है, जिसके बाद डीए 239% से बढ़कर 246% पहुंच गया है।
7वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों का बढ़ चुका है डीए
- गौरतलब है कि अक्टूबर में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का DA 3% बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53% पहुंच गया है। नई दरें जुलाई 2024 से लागू हुई है ऐसे में 3 महीने का एरियर दिया गया है।इससे प्रदेश में शिक्षक सहित करीब 14 लाख कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
- पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मियों तथा दैनिक वेतनभोगियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस भी दिया गया है।