MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, एरियर-पेंशन पर बड़ी अपडेट, अधिसूचना जारी, खाते में आएगी 60000 तक राशि

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, एरियर-पेंशन पर बड़ी अपडेट, अधिसूचना जारी, खाते में आएगी 60000 तक राशि

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।
राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने संशोधित वेतनमान के एरियर के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना के जारी आदेशानुसार इसी महीने में लाखों कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा।गुप्र ए, बी, सी के कर्मियों को 50,000 और डी श्रेणी के कर्मियों को 60,000 रुपये तक का एरियर नकद मिलेगा।

यह भी पढ़े..Bank Holiday 2022 : 18 से 26 सितंबर के बीच 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लीजिए जरूरी काम

यह एरियर 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक का दिया जाएगा।इसके लिए कर्मचारियों और पेंशनर के एरियर को लेकर वित्त विभाग ने  दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर दी है।पैंशनर व पारिवारिक पैंशनर को 20 फीसदी तक ग्रेच्युटी के साथ एरियर का भुगतान किया जाएगा। यह राशि भी 50000 रुपए से अधिक नहीं होगी। बकाया राशि का भुगतान दूसरी किश्त में किया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने 15 फीसदी इन्क्रीमेंट के ऑप्शन को एडॉप्ट कर रखा है, उन्हें एरियर नहीं मिलेगा बल्कि उनका वेतन 15 फीसदी की वेतनवृद्धि के साथ बढ़ गया है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के मामले में एरियर का भुगतान आयकर कटौती के अधीन होगा।राज्य सरकार ने एरियर देने के लिए अगस्त माह में 1000 करोड़ और सितंबर माह में 2500 करोड़ की कर्ज लिया है। कुल मिलाकर सरकार ने एक माह के भीतर 3500 करोड़ रुपए का कर्ज एरियर के भुगतान के लिए लिया है।

यह भी पढ़े..बेहद दुखद खबर : नहीं रहे मध्य प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गोस्वामी

इसका लाभ करीब 2.25 लाख कर्मचारियों और 1.90 लाख पेंशनरों को मिलेगा। इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की ओर से सभी सचिवों, विभागाध्यक्षों, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल समेत सभी डीसी व एसपी को पत्र जारी किया गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान जरूरी समायोजन के बाद सरकारी कर्मचारियों को नकद किया जाएगा।