JK Employees Pensioners DA Hike : जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों , पेंशनरों और फैमिली पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी है।राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार ने 7वें और छठे वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने डीए वृद्धि के 4 अलग अलग आदेश जारी किए है। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी।
वित्त विभाग के आदेश के तहत, जम्मू कश्मीर सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़ाया है, जिसके बाद डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 प्रतिशत पहुंच गया है ।नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी ऐसे में जनवरी से मई 2025 तक की बकाया राशि की अतिरिक्त किश्त जून महीने में नकद दी जाएगी और बढ़ा हुआ डीए जून के वेतन का हिस्सा बन जाएगी।
छठे वेतन आयोग वालों का भी महंगाई भत्ता बढ़ा
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक, जम्मू कश्मीर सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 6 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद डीए/डीआर 246% से बढ़कर 252% पहुंच गया है। महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगी ।छठे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के डीए में भी 6% की वृद्धि की गई है।वर्तमान में जम्मू कश्मीर में साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी व 2.38 लाख के करीब पेंशन व फैमिली पेंशन धारक है।
इससे पहले जनवरी व मार्च में बढ़ा था डीए
इससे पहले फरवरी मार्च में छठे और सातवें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए/डीआर की दरों में संशोधन किया गया था। जनवरी में सीएम उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2024 से 3% वृद्धि की गई थी, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच गया । बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू किया था।वही मार्च में छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का डीए/डीआर जुलाई 2024 से 7% बढ़ाया गया था, जिसके बाद डीए/डीआर 239%से बढ़कर 246% पहुंच गया था और अब फिर से वृद्धि की गई है।
Finance Department order






