लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर DA में हुई बढ़ोतरी, एरियर का भी होगा भुगतान, जानें कितनी बढेगी सैलरी

2000 Rupee Note Exchange,

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट।7th-6th Pay Commission. उत्तराखंड सरकार ने राज्य के  कर्मचारियों-पेंशनरों (Uttarakhand Employee Pensioners)को बड़ा तोहफा दिया है।  राज्य की पुष्कर धामी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढोतरी की है। बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान जून महीने में देय सैलरी के साथ होगा। 1 जनवरी 2022 से लेकर 30 अप्रैल तक पुनरीक्षित भत्ते के एरियर का पेमेंट नकद किया जाएगा।

MP: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 7 जून से पहले अपडेट करें डिटेल्स, अटक सकता है वेतन

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स, निकाय, निगम, अशासकीय स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है।इसके बाद कर्मचारियों का कुल भत्ता केन्द्र के समान 31% से बढ़कर 34% हो गया है। इससे कर्मचारियों के प्रतिमाह के वेतन में एक हजार से लेकर छह रुपये तक का इजाफा होगा।इसका लाभ करीब चार लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा।

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय के बाद से ही राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कैबिनेट बैठक में इसे पिछले हफ्ते ही मंजूरी दे गई थी, लेकिन चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर वित्त विभाग सीधे आदेश जारी नहीं कर सकता है,ऐसे में वित्त विभाग ने आचार संहिता को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए फाइल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को भेज दी थी। सीईओ के परामर्श के बाद वित्त विभाग ने डीए जारी करने का निर्णय लिया।

यह  भी पढ़े..भोपाल : आज शहर में रहेंगे जेपी नड्डा, कुछ रास्ते डायवर्ट, कुछ बंद रहेंगे

वित्त अपर सचिव गंगा प्रसाद ने सातवें, छठे और पांचवें वेतनमान ले रहे कर्मचारी और पेंशनर के लिए बढ़ाए गए डीए के आदेश जारी किए। 7वां वेतनमान ले रहे प्रदेश के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक एजुकेशन संस्थान, शहरी स्थानीय निकायों, कार्य प्रभारित कर्मचारी, यूजीसी वेतनमान में कार्यरत शिक्षक और पेंशनर को 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।

छठा वेतनमान के अंतर्गत कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। अब उन्हें 203% डीए मिलेगा। पांचवां वेतनमान लेने वाले कार्मिकों और सेवानिवृत के महंगाई भत्ते में 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्हें 381 प्रतिशत डीए मिलेगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल तक बढ़ा महंगाई भत्ता नकद मिलेगा। डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में 1200 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक बढ़ोतरी होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News