Tripura Employees DA Hike : त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। राज्य की माणिक साहा सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढोत्तरी का ऐलान किया है।नई दरें अप्रैल 2025 से लागू होंगी, ऐसे में मई से खाते में राशि बढ़कर आएगी।
दरअसल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरन राज्य के कर्मचारियों पेंशनरों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसके बाद डीए 30 फीसदी से बढ़कर 33 प्रतिशत पहुंच गया है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। इससे 1.6 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। इस फैसले से सेराज्य सरकार पर सालाना 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

केन्द्र से अब राज्य कर्मियों का डीए 20% कम
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है वही त्रिपुरा कर्मचारियों को अप्रैल से 33 फीसदी डीए मिलेगा, ऐसे में केन्द्र से अब भी राज्य कर्मियों का डीए 20 फीसदी कम है।हालांकि सीएम ने इस अंतर को कम करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के कर्मचारियों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ते के अंतर को कम करना चाहती है।यह काम धीरे-धीरे किया जाएगा।
पिछले साल नवंबर में 5 फीसदी बढ़ा था महंगाई भत्ता
बीते साल दिवाली के आसपास त्रिपुरा सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाया था, नई दरों के बाद महंगाई भत्ता 25 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गया था।इससे राज्य के खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा था।
During the Tripura Legislative Assembly's Budget Session today, announced 3 percent hike in DA/DR for our Employees/ Pensioners with effect from 1st April, 2025.
This will require an additional amount of Rs. 300 crore. With this announcement, the DA/ DR will now increase from 30… pic.twitter.com/s3S376b676— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) March 21, 2025