नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार के 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते और राहत के फैसले के बाद 1 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की दिवाली रोशन होने वाली है।संभावना जताई जा रही है कि दिवाली से पहले 47 लाख 14 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनरों के खाते में बढ़े हुए डीए/डीआर की राशि ट्रांसफर की जा सकती है। इसके अलावा तीन महीनों जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिल सकता है। वही अन्य भत्तों को मिलाकर इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 2 लाख तक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा ।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की दो टूक- दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं, सीधे कार्रवाई होगी
दरअसल, बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी करके 31% किया गया है। इससे 47 लाख 14 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस फैसले से हर साल केंद्र सरकार के खजाने पर 9488.74 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से दिसंबर 2021 तक के लिए लागू होगी।मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह राशि अक्टूबर की सैलरी में जुड़कर आएगी।इसमें 31 फीसदी DA और 3 महीने का DA एरियर शामिल होगा।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 18 महीने के DA एरियर पर आई नई अपडेट, 1 करोड़ को होगा लाभ
बता दे कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्तों और महंगाई राहत में बढ़ोतरी करती है। सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। जनवरी 2020-21 में महंगाई भत्ता 4-4 परसेंट और जून 2020 में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी। इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 परसेंट बढ़ा और फिर 11 प्रतिशत की फिर बढोतरी के बाद 28% पर पहुंच गया।इसके बाद हाल ही में हुई जून 2021 के 3 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट (17+4+3+4+3) पर पहुंच गया है, ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 31 प्रतिशत डीए/डीआर का लाभ मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि मूल वेतन 18 हजार रुपए है और 28 फीसदी महंगाई भत्ता के तौर पर 5040 रुपए मिल रहे हैं। अगर इस भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है तो 5580 रुपए मिलेंगे। मतलब ये कि कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपए का इजाफा होगा।वही सालान सैलरी में 6480 रुपये बढ़ेंगे। इसी तरह 36000 और 56000 हजार सैलरी वालों को भी लाभ मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से 56900 रुपए के बीच होती है, ऐसे में महंगाई भत्ता भी उसी हिसाब दिया जाएगा।वही फाइनल गणित HRA समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा और सैलरी में भी अंतर दिखेगा। आप अपने मूल वेतन के आधार पर इसका कैल्कुलेशन कर सकते हैं।