नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission Central government employees. 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स (Central government employees) को फिर बड़ी सौगात मिल सकती है। जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ने के संकेत है। AICPI इंडेक्स मार्च के आंकड़ों के बाद संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार जुलाई में कर्मचारियों का 3 से 4 प्रतिशत तक डीए में बढ़ोतरी कर सकती है और सैलरी में इसका लाभ अगस्त से मिल सकता है। वही आज मंगलवार 31 मई को AICPI इंडेक्स अप्रैल के आंकड़े जारी होने की संभावना है।
कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने हटाई तबादलों से रोक, आदेश जारी
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए मिल रहा है। साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढााया जाता है,जो AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है। AICPI इंडेक्स द्वारा जनवरी, फरवरी और मार्च 2022 के आंकड़े आ गए है, जिसमें मार्च में 1 पॉइंट का इजाफा हुआ और ये 126 पॉइंट पर पहुंच गया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, वही आज मंगलवार को अप्रैल के आंकडे जारी होने की उम्मीद है।अगर इसमें भी इजाफा होता है, DA में 4% तक की वृद्धि हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो जनवरी 2020 के बाद ये सबसे बड़ा इजाफा होगा।
हजारों पेंशनरों को बड़ी राहत, जून में 15000 तक बढ़कर आएगी पेंशन, अधिसूचना जारी, एरियर पर बड़ी अपडेट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इसके बाद मई और जून के आंकड़े जारी होंगे और स्पष्ट होगा कि आखिर जुलाई में DA में कितनी वृद्धि होगी।AICPI इंडेक्स अगर 127 से ऊपर निकलता है तो 4% महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है। अगर डीए 4 प्रतिशत तक बढ़ता है तो यह 34% से बढ़कर अगस्त तक 38% हो जाएगा और कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार से 2.60 लाख तक इजाफा देखने को मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से DA मिलता है, ऐसे में वे अपने हिसाब से सैलरी कैलकुलेशन कर सकते है। महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100।
38% DA Calculation
उदाहरण के तौर पर…
- यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा।
- 18000 वालों को भी 8640 रुपए महीना और 1,03,680 का सालाना लाभ मिलेगा।
- सैलरी 20000 रुपए है तो 4%के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे तो करीब दस हजार रुपए सालाना बढोतरी होगी।
- अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है तो महीने में 1262 रुपए और सालाना 15144 डीए मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारी बेसिक पे ग्रेड के हिसाब से कुल सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।