Mon, Dec 29, 2025

एक करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, डीए बढ़कर होंगे 42 फीसद, एरियर का होगा भुगतान, वेतन में होगी बढ़ोतरी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
एक करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को  बड़ा तोहफा, डीए बढ़कर होंगे 42 फीसद, एरियर का होगा भुगतान, वेतन में होगी बढ़ोतरी

Employees DA Hike : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। दरअसल जल्द उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि देखी जाएगी। इसके लिए मार्च में होने वाली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है। 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जानी है। जिसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि देखने को मिल सकती है। पहली छमाही के महंगाई भत्ते कर इंतजार कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं। वही इसके लिए फार्मूला और पैटर्न भी तैयार कर लिया गया है।

नए फार्मूले के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अधिकतम 20000 जबकि न्यूनतम 6000 से 8000 रूपए तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर फैसला होली से पहले लिया जा सकता है। दरअसल 8 मार्च को होली है। इससे पहले 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक आयोजित होनी है कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके लिए 15 दिन में सरकार महंगाई भत्ते पर फैसला ले सकती है। इसके अलावा पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में भी वृद्धि की जा सकती है।

एआईसीपीआई आंकड़े जारी

इसे पहले जनवरी तक के एआईसीपीआई आंकड़े को जारी कर दिया गया। महंगाई भत्ते में करने के लिए हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर एआईसीपीआई अगले जारी किए जाते हैं। वहीं पिछले 4 महीने से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि निश्चित है। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 38% से बढ़कर 41% हो सकते हैं।

2 महीने के एरियर का लाभ

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा की माने तो इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23% होने के आसार हैं। ऐसे में सरकार द्वारा 4% अंक में वृद्धि संभव है। यदि ऐसा होता है कर्मचारी सहित पेंशनर्स को 42% महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वहीं यह महंगाई बताइए जनवरी 2023 से लागू किए जाएं।गे जिसके साथ ही 2 महीने के एरियर भी कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

इतना बढ़ेगा वेतन

  • यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18000 रूपए है और दीए में 4 फीसद की वृद्धि होती है तो उनके दिए बढ़कर 42 फीसद हो जाएंगे। जिसके हिसाब से वेतन में लगभग 720 रूपए वृद्धि होगी। 38 फीसद की दर से उन्हें 7560 रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • वहीं यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 52000 रूपए है तो ऐसे में उनके दिए में हर महीने 2080 रूपए की वृद्धि होगी और 38 फीसद की दर से उन्हें 19760 रूपए उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं 42 फीसद के हिसाब से उनके लिए बढ़कर 21840 रूपए होंगे।
  • वहीं यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 100000 रूपए बेसिक है तो उनके खाते में 4000 रूपए DA देखने को मिलेंगे, 38 फीसद किदार से उन्हें 38000 रूपए उपलब्ध कराए जाते हैं जबकि 42 फीसद की दर से उन्हें 42000 रूपए डीए के रूप में मिलेंगे।