कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि, ग्रेड पे-वेतन में भी इजाफा, किस्तों में होगा एरियर का भुगतान

Pooja Khodani
Published on -

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट। गुजरात विधानसभा चुनाव राज्य सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और भत्तों समेत कई मांगों को मान लिया है। इसके तहत तीसरी और चौथी श्रेणी के लगभग 37,000 जीएसटीआरसी कर्मचारियों को लाभ होगा। इसमें लगभग 30,000 ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं।

अधिकारियों-कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा पदोन्नति का लाभ, आदेश जारी, इतनी बढ़ेगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार देर रात गांधीनगर में परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी ने वित्त विभाग के मिलिंद तोरवणे की मौजूदगी में GSTRC कर्मचारियों की तीन प्रमुख यूनियनों के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें यूनियनों की अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। जीएसआरटीसी के कर्मचारियों के व्यापक हित में उनके त्वरित कार्यान्वयन का आदेश दिया गया है।यूनियन ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला वापस ले लिया। 1997 के बाद यह पहली बार है जब सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदाता के कर्मचारियों के भत्तों को संशोधित करने का फैसला लिया गया है।

बैठक में अक्टूबर 2021 से ड्राइवरों के ग्रेड पे को 1,800 रुपये से बढ़ाकर 1,900 रुपये और कंडक्टरों के ग्रेड पे को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये करने का फैसला लिया गया है। GSRTC की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1 अक्टूबर तक इनके उच्च ग्रेड वेतन का 15 करोड़ रुपये बकाया है जो दिया जाएगा।वही सरकार ने जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते (डीए) को 11 प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति जताई है। फरवरी 2023 से अतिरिक्त 3 प्रतिशत बढ़ाने पर भी मंजूरी दी है। इसके तहत 5 साल की परिवीक्षा पर सेवा दे रहे और निश्चित वेतन पाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को 16,000 रुपये के बजाय 18,500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए गुड न्यूज, वेतन में 20 % की वृद्धि, TDS का भी होगा भुगतान, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

खास बात ये है कि एसटी निगम (ST Corporation) की 25 साल पुरानी ग्रेड पे और भत्तों में वृद्धि सहित मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के मार्गदर्शन में परिवहन कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के नेताओं की बैठक हुई। सात घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में वित्त विभाग के मिलिंद तोरवणे, एसटी के एमडी. एमए गांधी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। राज्य सरकार के इस ऐलान के बाद एसटी कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान वापस लिया है। ये सभी गुरुवार रात से हड़ताल पर जाने वाले थे।

वेतनवृद्धि और भत्तों का भी भुगतान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री मोदी ने बताया कि स्थायी वेतन वाले कर्मचारियों के वेतन में 2,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। चालक और परिचालक की ग्रेड-पे लागू कर बकाया एरियर का भुगतान 1 अक्टूबर, निगम के कर्मचारियों को DA का 11% हिस्सा सितंबर, और अक्टूबर में इसका भुगतान होगा। इसके अलावा निगम कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग  के तहत वेतन वृद्धि, सुधारी हुई ग्रेड-पे के अनुरूप ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा।वर्ष 2021-2022 के लिए पात्रता अवकाश का नकद भुगतान तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 24 अक्टूबर तक भुगतान करने का निर्णय किया गया है।

3 किस्तों में होगा 11 प्रतिशत डीए का भुगतान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 फीसदी महंगाई भत्ते के एरियर की राशि तीन किश्तों पहली किश्त का भुगतान 24 अक्टूबर तक, दूसरी किश्त अगले वर्ष 14 जनवरी तक और तीसरी किश्त 25 अप्रेल 2023 तक किया जाएगा। शेष 3 फीसदी महंगाई भत्ता 1 फरवरी 2023 को दिया जाएगा।इसके तहत विशेष भत्ता, विशेष वेतन, रात्रि पारी भत्ता, नकद अलाउंस, धुलाई भत्ता,भत्ता, लाइन भत्ता, रात्रि ठहराव भत्ता, आउट स्टे अलाउंस, मेला भत्ता आदि में भी वृद्धि की गई है। मोदी ने कहा कि निगम स्तर पर नए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा और वर्ष 2020-21 के वार्षिक बोनस का भुगतान करने के मुद्दों को हल करना होगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News