खुशखबरी : कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे 2 तोहफे! डीए के साथ बढ़ेंगे अन्य भत्ते, सैलरी में होगी 90000 तक वृद्धि, PF ब्याज राशि पर अपडेट
4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा। संभावना है कि इसका ऐलान होली से पहले 22 मार्च या फिर 1 मार्च 2023 को होने वाली कैबिनेट बैठक में हो सकता है। अगर ऐसा होता है कि 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है।
7th Pay Commission Employee Salary Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों और खाताधारकों ( Central Government employees Pensioners) के लिए अच्छी खबर है। होली से पहले मार्च में 2 बड़ी सौगात मिल सकती है, जिससे सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा। एक तरफ AICPI इंडेक्स के 6 महीने के आंकड़े जारी होने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि तय मानी जा रही है, इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा। वही ईपीएफओ के खाताधारकों को भी जल्द पीएफ खाते के ब्याज का पैसा भेजा जा सकता है।
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38% डीए का लाभ मिल रहा है, जो 4 फीसदी बढ़ने के बाद 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा। संभावना है कि इसका ऐलान होली से पहले 22 मार्च या फिर 1 मार्च 2023 को होने वाली कैबिनेट बैठक में हो सकता है। अगर ऐसा होता है कि 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है। 18000 रूपए सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को प्रति महीने 720 रूपए और 8640 रूपए सालाना, 56900 वाले कर्मचारियों को 2276 रूपए महीना और 27312 रूपए सालाना, 30,000 सैलरी वाले के खाते में 10800 रुपये और सचिव लेवल के कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा बढ़ सकती है।
होली से पहले आएगा ब्याज का पैसा?
संबंधित खबरें -
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) के 6.5 करोड़ कर्मचारियों और खाता धारकों (PF Account Holder) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले ईपीएफओ के पीएफ खाते पर मिलने वाला ब्याज का पैसा खातों में भेजा जा सकता है, इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।इस बार खाताधारकों और कर्मचारियों को 8.10 प्रतिशत की दर से पैसा मिलेगा। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा।
81000 तक का होगा लाभ
खबर है कि केन्द्र सरकार इसी महीने के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक 8.1 प्रतिशत की दर से पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि या बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरिपेशाओं के खाते में भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि अगर किसी कर्मचारी के खाते में 1 लाख रुपये हैं तो ब्याज की रकम 8,100 रुपये आएगी।अगर आपके खाते में 10 लाख रुपये पड़े हैं तो 81,000 रुपये और 5 लाख रुपये जमा हैं तो 4000 रुपये का ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है।अगर किसी उपभोक्ता के खाते में 7 लाख रुपये हैं तो उसे 56,700 रुपये मिलेंगी।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/माह
- नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपए/सालाना
- अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560- 6840 = 720 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
- नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/माह
- नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपए/सालाना
- अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपए/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए