Central Employee Next DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जल्द एक और खुशखबरी मिल सकती है। आगामी चुनाव से पहले एक बार फिर जुलाई में कर्मचारियों और पेंशनरों का DA 3 से 4 फीसदी बढ़ सकता है। यह अनुमान मार्च तक के जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से लगाया गया है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने मार्च में 4% डीए बढ़ाया था, जिसके बाद कुल डीए 42% हो गया है। अगर अब वृद्धि होती है तो यह 45% या 46% पहुंच सकता है। इसका लाभ देश के 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। हालांकि जुलाई में फाइनल कितना डीए बढ़ेगा, इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जुलाई में होगी दूसरी वृद्धि?
यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। चुंकी साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का DA बढ़ता है। जनवरी 2023 के लिए 4% वृद्धि हो चुकी है और अब जुलाई के लिए होना बाकी है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। लेबर मिनिस्ट्री ने अबतक जनवरी-फरवरी और मार्च के आंकड़े जारी कर दिए है और अब मई अंत में अप्रैल के आंकड़े जारी होने है। इससे संकेत मिलेगा की जुलाई में कितना डीए बढ़ेगा। इसके बाद मई और जून के CPI-IW नंबर्स भी जुड़ेंगे और फाइनल DA/DR तय होगा। अगर इंडेक्स का नंबर 132.7 से ऊपर पहुंचता है तो जुलाई में 4 फीसदी तक डीए बढ़ना तय है ।
3-4 फीसदी फिर बढ़ने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक के आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के लिए DA में 3-4% की और बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो जुलाई से लागू की जा सकती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है,अगर 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल डीए 45% होगा और अगर 4 फीसदी बढ़ा तो महंगाई भत्ता 46% होगा। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो सकती है और इसका ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भीकिया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा।
ऐसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन
महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100 ।वही PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100