नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission Central Government employees) के लिए बड़ी खबर है। आज कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फैसला हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर आज बुधवार को कर्मचारी यूनियन की केन्द्र की मोदी सरकार से बातचीत हो सकती है। इसके लिए एक समिति बनाकर ड्राफ्ट तैयार किया जा सकता है। इसके बाद इस संबंध में अगस्त से पहले एक बैठक हो सकती है, जिसमें फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर मुहर लगाई जा सकती है।
बता दे कि कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है। इस फैक्टर के कारण ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है। 7वें वेतन आयोग में जो Pay matrix बने है वे Fitment factor पर बेस्ड हैं। आखरी बार 2016 में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया गया था और न्यूनतम बेसिक सैलरी 6,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये की गई थी।अब फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो बेसिक सैलरी 26000 हो जाएगी।