7th pay Commission, DA Hike, AICPI Index : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। आगामी छमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते को 3 से 4 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही उनके महंगाई भत्ते बढ़कर 45% हो सकते हैं। इसी बीच अप्रैल महीने के एआईसीपीआई आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की जा सकती है। 31 मई को एआईसीपीआई आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। वहीं महंगाई भत्ते को 3 फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है। मई और जून के आंकड़े जारी होने के बाद ही महंगाई भत्ते में वृद्धि का अनुमान जताया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर 3 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ता है तो महंगाई भत्ता बढ़ाकर 45 फीसद हो जाएगा वहीं 4 फीसद की वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 46% हो जाएंगे। नई दर 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाली है। वही इस वृद्धि का लाभ 48 लाख कर्मचारियों सहित 69 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
एआईसीपीआई आंकड़े जारी
एआईसीपीआई आंकड़े के तहत जनवरी महीने में 0.5 पॉइंट की वृद्धि देखी गई थी। वहीं फरवरी में इसमें गिरावट रिकॉर्ड की गई थी। फरवरी में 0.1 पॉइंट की गिरावट के साथ ही यह घटकर 132.7 रिकॉर्ड किया गया था जबकि मार्च महीने में एक बार फिर से इसमें 0. 6 पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 133.3 पहुंच गया था। अब अप्रैल महीने के आखिरी जारी किए गए हैं। अप्रैल महीने के एआईसीपीआई आंकड़े के तहत उनमें 0.9 पॉइंट की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 134.2 पहुंच गया है वहीं अभी मई और जून के आंकड़े आने बाकी है।
महंगाई भत्ते में होगा 3 फीसद का इजाफा
इन आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 फीसद का इजाफा देखा जा सकता है। वहीं वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 42 फीसद हैं। जिनमें वृद्धि के साथ यह बढ़कर 45% हो जाएंगे। इससे पहले मार्च महीने में कर्मचारियों के गंगावती में 4 फीसद का इजाफा किया गया था। जिसके बाद उनके महंगाई भत्ते बढ़कर 42 फीसद हो गए हैं। वहीं महंगाई भत्ता जून 2023 तक लागू रहेगा। डीए में वृद्धि का ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच किया जा सकता है।
इतना बढ़ेगा वेतन
यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 है तो 42 फीसद के हिसाब से उनके दिए ₹7560 होंगे। यदि DA बढ़कर 46% होता है तो उनके महंगाई भत्ते बढ़कर ₹8280 हो जाएंगे। ऐसे में वेतन में हर महीने ₹720 का इजाफा देखा जा सकता है।