नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA/DR Hike) का लाभ ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Employees Salary Hike) के लिए अच्छी खबर है। नए साल 2022 में फिर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढोतरी की अटकलों के बीच खबर आ रही है कि जल्द ही 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर भी फैसला हो सकता है।जनवरी 2022 में इस संबंध में कैबिनेट के साथ बैठक हो सकती है और कर्मचारियों को इसका एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है। इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे और करीब 1 से 2 लाख के बीच एरियर बनेगा और सैलरी में एक बड़ा उछाल आएगा।
MP के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, 3 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र की मोदी सरकार जल्द कर्मचारियों (Central Employees Pensioner) को नए साल 2022 का तोहफा दे सकती है। संभावना है कि इस साल कर्मचारियों के 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक यानि 18 महीने के बकाया एरियर पर अगली केन्द्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting) में फैसला लिया जा सकता है और एरियर की राशि वन टाइम सेटलमेंट के तहत दी जा सकती है, ताकी एक बड़ी रकम कर्मचारियों को मिल सके। हालांकि सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मामला पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी (Modi Government) के संंज्ञान में लाया जा चुका है और अब बस अंतिम फैसला लेना है, जिसका लाभ करीब 1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा।
MPTET Exam 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नई अपडेट, 5 मार्च से परीक्षा, ये होंगे नियम
बीते साल नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच हुई चर्चा में कहा गया था कि कर्मचारियों को राहत देते हुए बकाया डीए बहाल करते समय 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) किया जाए। वही भारतीय पेंशनभोगी मंच ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्राह किया था कि वित्त मंत्रालय को 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच बकाया DA/DR के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दिए जाए।इस पूरी प्रक्रिया के बाद संभावना है कि जल्द पीएम मोदी इस पर फैसला कर सकते है और कर्मचारियों को अब एक ही बार में बकाया राशि मिल सकती है, इससे कर्मचारियों के कुछ ग्रुप के लिए यह राशि दो लाख रुपए तक हो सकती है।
जानिए किसको कितना मिलेगा फायदा
उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे तीन महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा।वही मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।इसके अलावा लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) और लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।यह आंकड़ा एक अनुमान के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें कम ज्यादा भी हो सकता है।