नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (7th Pay Commission Central Government employees) को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 से 6 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। इससे वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक का इजाफा होगा । इस संबंध में अभी तक केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई पुष्टि नही की है, यह अनुमान AICPI Index 2022 के आंकड़ों को देखकर लगाया गया है।
कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, निर्देश जारी
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% DA का लाभ मिल रहा है। चुंकी साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है। पहली बढ़ोतरी की जा चुकी है और अब दूसरी जुलाई अगस्त में होना संभव माना जा रहा है।वही महंगाई भत्ता कितना बढ़ना है यह AICPI Index पर निर्भर करता है। AICPI Index द्वारा मई तक के आंकड़े जारी कर दिए गए है। इसमें एक अंक की फिर बढोतरी देखी गई है, जिससे 6% तक डीए के बढने के संभावना है। इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
AICPI Index के मई के आंकड़ों के अनुसार, अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1.3 अंकों की वृद्धि के साथ 129.0 रहा, ऐसे में जुलाई में महंगाई भत्ते में करीब 5-6% तक वृद्धि तय मानी जा रही है।इससे पहले मार्च और अप्रैल के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ था। हालांकि अभी जून के आंकडे आना बाकी है, इसका बाद तस्वीर साफ होगी कि जुलाई अगस्त में कितना डीए बढ़ेगा। अगर जून में यह आंकड़ा बढ़ता है तो डीए में बड़ी बढोतरी देखनेको मिल सकती है और अगर नहीं बढता है तो DA में 6 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। 30 जून के महंगाई भत्ते का जो आंकड़ा है वो 31 जुलाई को आएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर DA में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो डीए बढकर 40% हो जाएगा और कर्मचारियों की सैलरी में 41000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। अगर न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है तो 40% की दर से वार्षिक महंगाई भत्ते में कुल वृद्धि 12960 रुपये होगी यानि हर महीने 1080 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वही अधिकतम मूल वेतन को 56900 रुपये पर देखा जाए तो वार्षिक DA में कुल वृद्धि 40968 रुपये होगी।