MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता! 2 लाख तक बढ़कर मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे?

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता! 2 लाख तक बढ़कर मिलेगी सैलरी, जानिए कैसे?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: 2021 की तरह 2022 भी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees ) के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाला है। एक बार फिर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने वाली है और यह बढ़ोत्तरी 2 लाख तक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) 3 प्रतिशत बढ़ना तय माना जा रहा है, जिसके बाद यह 31 फीसदी से बढकर 34 प्रतिशत हो जाएगा और इससे देश के करीब 1 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित होंगे। यह दूसरा मौका होगा जब डीए बढ़ेगा, इससे पहले डीए 28 फीसदी से 31 फीसदी किया गया था। हालांकि इसका ऐलान कब होगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े.. आगामी चुनावों से पहले पूर्व मंत्री समर्थकों के साथ BJP में शामिल, अध्यक्ष ने भी थामा दामन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance)  की सौगात दे सकती है। चुंकी दिसंबर, 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है और सूचकांक एक अंक की कमी के साथ 361 अंक पहुंच गया है। इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, किंतु DA पूर्णांक में ही देय होता है, इसलिए जनवरी 2022 से कुल 34% बनेगा, ऐसे में कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़े.. MP के इन स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा, 7 फरवरी से मिलेगा लाभ, पायलट प्रोजेक्ट भी लागू

हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार (Modi Government) होली से पहले इसकी घोषणा कर सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़ाकर 34% हो जाएगा। वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है।इसमें हर लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी और डीए में अलग अलग बढ़ोतरी होगी। इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।पहले संभावना जताई जा रही थी कि बजट 2022 में इसकी घोषणा की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उम्मीद है कि आगामी चुनावों से पहले सरकार इसका ऐलान किया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इससे पहले 2021 में बढ़ा था डीए

वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है, लेकिन अब जनवरी 2022 से DA में 3% की वृद्धि से DA 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा और महंगाई भत्ते का भुगतान बेसिक सैलरी पर होगा।महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाने के बाद 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 6,120 रुपये DA मिलेगा। यानी उनकी मासिक सैलरी में 540 रुपये बढ़ेंगे, इस तरह वार्षिक वेतन में 6,480 रुपये का इजाफा होगा। इन कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 5,580 रुपये मिल रहे हैं।

ऐसे समझें सैलरी का पूरा गणित

  • केन्द्रीय कर्मचारियों का 3 फीसदी डीए बढ़ने पर सैलरी में 20000 रुपये तक का इजाफा होगा।
  • अगर DA 33% हो जाता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो कर्मचारियों को डीए 5940 रुपए का इजाफा होगा और TA-HRA जोड़ने पर सैलरी 31,136 रुपए हो जाएगी।
  • अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
  • 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 73,440 रुपये का सालाना डीए मिलेगा।
  • 34% DA होने से सैलरी में 6120/महीने के हिसाब से 73,440 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
  • 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से  सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
  • अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। डीए बढ़ने से देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 60 लाख पेंशनर्स लाभन्वित होंगे। (यह कैलकुलेशन उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।)