नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central Employees ) को मार्च 2022 में बड़ी सौगात मिल सकती है। मार्च से कर्मचारियों की सैलरी में 90 हजार से लेकर 2 लाख तक बढ़ोतरी हो सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद संभावना जताई जा रही है कि मार्च 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% फिर महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जा सकता है।इसके बाद कुल डीए 31 फीसदी से बढकर 34 प्रतिशत हो जाएगा, जिसका लाभ करीब 1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा। इसके साथ जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इंदौर को मिलेगी एशिया के सबसे बड़े प्लांट की सौगात, PM मोदी करेंगे लोकार्पण, जानें विशेषता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र की मोदी सरकार मार्च तक केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (Dearness Allowance) फिर बढ़ा सकती है। इसका कारण AICPI-IW द्वारा जारी दिसंबर के आंकड़े है, जिसमें डीए बढ़ना तय माना जा रहा है। दिसंबर 2021 के AICPI-IW के आंकड़े की मानें तो यह 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है । वही डीए के 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, लेकिन डीए पूर्णांक में होता है, इसलिए यह 34% होगा यानि 3% बढ़ोतरी के बाद जनवरी 2022 से कुल 34% DA होगा। यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए है। होली के बाद मोदी सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, चुंकी 10 मार्च तक पांच राज्यों में लगी आचार संहिता खत्म होगी।
इंदौर को मिलेगी एशिया के सबसे बड़े प्लांट की सौगात, PM मोदी करेंगे लोकार्पण, जानें विशेषता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़ाकर 34% हो जाएगा और वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है।इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।इसके अलावा जनवरी फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है। अगर सरकार मार्च महीने की सैलरी में जनवरी-फरवरी डीए जारी होता है तो इस हिसाब से कर्मचारी को करीब 38692 रुपये एरियर के रूप में मिल सकते है।वर्तमान में न्यूनतम सैलरी पर करीब 5580 रुपये DA मिल रहा है, और इसमें 3 फीसदी का इजाफा होता है तो करीब 6120 रुपये एरियर के रूप में मिलेंगे यानी कुल 540 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा, इस हिसाब से इन कर्मचारियों के खाते में 1080 रुपये एरियर के रूप में आएंगे।
34% DA सैलरी कैलकुलेशन
- केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ने यानि 34% होने पर 20,484 रुपये की सीधे सैलरी में बढ़ोतरी होगी। यह बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा। इसमें अलग अलग कर्मचारियों की लेवल के हिसाब से सैलरी बढ़ेगी।
- यदि डीए में 3% बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा।अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। डीए बढ़ने से देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 60 लाख पेंशनर्स लाभन्वित होंगे।
- इसमें 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 73,440 रुपये का सालाना डीए मिलेगा।34% DA होने से सैलरी में 6120/महीने के हिसाब से 73,440 रुपये की बढ़ोतरी होगी।56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
- 31% डीए पर 17639 रुपये प्रति माह और 34% डीए पर 19,346 रुपये प्रति माह। यानि सैलरी में 1,707 रुपये प्रति माह का इजाफा। सालाना वेतन में बढ़ोतरी 1,707 x 12 = 20,484 रुपये।सालाना मिलने वाला डीए – 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये।
- यदि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90 हजार रुपये का फायदा होगा।
(यह कैलकुलेशन एक उदाहरण के तौर पर दिखाया गया है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।)