MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेंगे 2 और भत्ते! 20000 से 60000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें अपडेट्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेंगे 2 और भत्ते! 20000 से 60000 तक बढ़ेगी सैलरी, जानें अपडेट्स

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission Central Government employees) के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही 2 और भत्ते का लाभ मिलने वाला है।इसमें महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस शामिल है। मई के AICPI Index में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि तय मानी जा रही है।वही हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% की बढोतरी होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो सैलरी में 40000 तक सैलरी बढेगी।

यह भी पढ़े.. हाई कोर्ट ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 2 हफ्ते में होगा बकाए का भुगतान, राज्य सरकार को दिए ये आदेश

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% DA का लाभ मिल रहा है। चुंकी साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी बढोतरी जुलाई में होना है। हाल ही में मई के AICPI Index आंकड़ों के अनुसार, अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 1.3 अंकों की वृद्धि के साथ 129.0 रहा, ऐसे में जुलाई में महंगाई भत्ते में करीब 5-6% तक वृद्धि तय मानी जा रही है। हालांकि अभी जून के आंकडे आना बाकी है, इसका बाद तस्वीर साफ होगी।इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।

यह भी पढ़े.. हजारों पेंशनरों को बड़ा झटका! ये सुविधा हुई बंद, पीएम मोदी से की बड़ी मांग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर AICPI इंडेक्स में मार्च, अप्रैल और मई की तरह जून के अंकों में भी बढ़ोतरी देखी गई तो डीए में 6% तक इजाफा देखने को मिल सकता है।माना जा रहा है कि अगर AICPI इंडेक्स जून में 132 के पार पहुंचता है तो महंगाई भत्ते में बड़ी बढोतरी होगी और सैलरी में भी ढ़ाई लाख से ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। 7th वही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो 7,200 रुपये/माह और 12,960 रुपये सालाना वृद्धि होगी।

HRA में भी 3% वृद्धि संभव

महंगाई भत्ते के अलावा 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के केंद्रीय कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउएंस  का लाभ मिल सकता है।  वर्तमान में HRA शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से दिया जा रहा है।माना जा रहा है कि जल्द X श्रेणी के कर्मचारियों के HRA में 3, Y श्रेणी के HRA में 2 फीसदी और Z श्रेणी के लिए 1 फीसदी HRA वृद्धि हो सकती है। इसके बाद यह 27% से बढ़कर 30% हो जाएगा, हालांकि यह उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, इससे सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी।

HRA Calculation

  • 7th Pay Matrix के हिसाब से कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है तो HRA 27 फीसदी होने पर सैलरी में 20000 का लाभ होगा।
  • उदाहरण के तौर पर,हाउस रेंट अलाउंस 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए महीना है तो 30% HRA होने पर 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना हो जाएगा यानि कुल अंतर: 1707 रुपए महीना होगा।
  • सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी। ये दर एरिया और शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है, फिलहाल तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए हैं।
  •  यह उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, इससे सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी, क्योंकि 7th Pay Matrix के हिसाब से कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है।