7th Pay Commission/DA HIKE 2024 : 18 महीने के डीए एरियर और 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बार फिर महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर जुलाई से डीए में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।
इससे पहले पहली जनवरी से देय महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की सौगात मिली थी, जिसके बाद डीए की मौजूदा दर 46 से 50 प्रतिशत पर पहुंच गई थी और अब अगर वृद्धि होती है तो यह 53% या 54% हो सकता है। संभावना है कि सितंबर में गणेश चतुर्थी से पहले डीए की दरों में संशोधन का प्रस्ताव मोदी कैबिनेट बैठक में आ सकता है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
साल में 2 बार बढ़ाया जाता है DA
- दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा जनवरी 2024 से 4% DA बढ़ाया गया था, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया था।
- इसके साथ ही 8-10 भत्तों और ग्रेच्युटी में भी इजाफा किया गया था, जिससे ,सैलरी और पेंशन में बड़ी वृद्धि देखने को मिली थी। अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, जो जनवरी से जून 2024 तक के AICPI इंडेक्स के अंको पर निर्भर करेगा।अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो जून 2024 तक अखिल भारतीय CPI-IW 1.5 अंक बढ़ कर 141.5 पर पहुंच गया है, ऐसे में डीए/डीआर में 3-4% की वृद्धि होना तय है।
7th Pay Commission महंगाई भत्ते का फॉर्मूला
- केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
- पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
54% होने पर कितना बढ़ेगा Dearness Allowance
- किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 54 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये और 9720 सालाना लाभ मिलेगा।
- 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी मिलती है तो हर माह 2080 रुपये और सालाना 28080 रुपये मिलेंगे। एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये और सालाना 54000 रुपये का लाभ होगा।
- एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 54 प्रतिशत के हिसाब से 54000 रुपये होगा। यानी डीए की दर में बढ़ोतरी के बाद उसके वेतन में 4000 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)