Central Employee Next DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। आगामी चुनाव से पहले एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबर है कि जुलाई में एक बार फिर 3 से 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। यह अनुमान AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से लगाया गया है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों की सैलरी में फिर 1 लाख तक का फायदा होगा। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। हालांकि जुलाई में फाइनल कितना डीए बढ़ेगा, इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
मई अंत में मिलेंगे संकेत
दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का DA बढ़ता है। जनवरी 2023 के लिए 4% वृद्धि हो चुकी है और अब जुलाई के लिए होना बाकी है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। लेबर मिनिस्ट्री ने अबतक जनवरी-फरवरी और मार्च के आंकड़े जारी कर दिए है और अब मई अंत में अप्रैल के आंकड़े जारी होने है। इससे संकेत मिलेगा की जुलाई में कितना डीए बढ़ेगा। इसके बाद मई और जून के CPI-IW नंबर्स भी जुड़ेंगे और फाइनल DA/DR तय होगा। अगर इंडेक्स का नंबर 132.7 से ऊपर पहुंचता है तो जुलाई में 4 फीसदी तक डीए बढ़ना तय है ।
3-4 फीसदी फिर बढ़ने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है,अगर 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल डीए 45% होगा और अगर 4 फीसदी बढ़ा तो महंगाई भत्ता 46% होगा। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू हो सकती है और इसका ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच इसका ऐलान किया जा सकता है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा। डीए फाॅर्मूला (42 x 29200) / 100 से तय होगा। इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।