कर्मचारियों को लगेगा झटका! 18 महीने के डीए एरियर्स के बाद इस भत्ते पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जानें कैसे मिलता है लाभ

7th pay Commission Employees Allowances : नए साल में कर्मचारियों को कई बड़े तोहफे मिल सकते हैं। साथ ही उन्हें बड़ा झटका भी लग सकता है। दरअसल बजट सत्र में कर्मचारियों को सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी में है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सहित फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर लगातार बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के हाउस बिल्डिंग एडवांस को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है।

दरअसल 1 अप्रैल 2022 को एक ज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें 31 मार्च 2023 के लिए हाउस बिल्डिंग लोन की ब्याज दर को घटाकर 7.1% किया गया था। अब इसमें बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को कम ब्याज वाले एचबीए की पात्रता मिलती है। फिलहाल एचबीए 7.1 प्रतिशत है। हालांकि सरकार द्वारा एचबीए और ब्याज दर में वृद्धि की जा सकती है। वहीं नए वर्ष में केंद्रीय कर्मचारियों को अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। हालांकि फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi