नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees DA Hike) को रक्षाबंधन से पहले अगले महीने एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AICPI-IW Index numbers के बाद अगस्त में केन्द्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता तक बढ़ना तय है।हालांकि 31 जुलाई को जून के आंकड़े आएंगे, उसके बाद नए डीए को लेकर तस्वीर साफ होगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए पर मुहर लगाई जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।
दरअसल, अगस्त में केन्द्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई गुड न्यूज मिल सकती है, इसमें महंगाई भत्ता, 18 महीने का पेंडिंग एरियर, फिटमेंट फैक्टर, एचआरए और ईपीएफओ के पीएफ पर ब्याज का पैसा शामिल है।चुंकी साल में दो बार महंगाई भत्ता All India Consumer price Index-IW के आधार पर बढ़ता है, पहली छमाही की बढ़ोतरी हो चुकी है और अब दूसरी अगस्त में होना है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में फिर डीए बढ़ाया जा सकता है। AICPI द्वारा अबतक मई महीने के आंकड़े जारी किए जा चुके है और अब जून के आने वाले है।
अबतक के आंकड़ों में 1 अंक से ज्यादा की वृद्धि हुई है और AICPI इंडेक्स 129 अंक पर पहुंच गया है।अगर अंक जून में 130 का आंकड़ा पार करता है तो 4% से ज्यादा डीए बढ़ेगा वरना 4% तो बढना तय है।वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। अगर अगस्त में 4% महंगाई भत्ता बढता है तो कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा। अगर इसे 1 जुलाई 2022 से लागू जाता है तो 2 महीने का एरियर (Dearness Allowance Arrear) भी मिलेगा।इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा। संभावना है कि नए महंगाई भत्ते को 3 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है।
38% DA Hike सैलरी कैलकुलेशन
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंगाई भत्ते की गणना महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2001=100) का औसत –115.76)/115.76)x100 फॉर्मूले से की जाती है।
- 7th Pay Commission के तहत अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और DA 38% को इस हिसाब से सालाना DAमें कुल इजाफा 6840 रुपए में होगा।
- मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 720 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 8640 रुपए ज्यादा DA मिलेगा।
- अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27312 रुपए होगा। मतलब मौजूदा DA के मुकाबले 2276 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। उनका कुल सालाना DA 2 लाख 59 हजार 464 रुपए पहुंच जाएगा।