7th pay Commission, DA Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को जल्द ही महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार द्वारा कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। वहीं त्योहारी सीजन में महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा देखा जाएगा। इससे पहले मई महीने के लिए एआईसीपीआई आंकड़े को जून महीने में जारी किया गया है।
AICPI आंकड़े के तहत DA में 4 फीसद की वृद्धि तय
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसद की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। जनवरी 2023 में हुए इस वृद्धि के लिए घोषणा मार्च महीने में की गई थी। वही एआईसीपीआई आंकड़े के तहत महंगाई भत्ते में इस बार 4 फीसद की वृद्धि देखी जा सकती है। 4 फीसद की वृद्धि होने के साथ ही कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर बढ़कर 46% हो जाएगी। इससे पहले श्रम विभाग द्वारा एआईसीपीआई आंकड़े जारी किए गए थे। हर महीने जारी होने वाले इस आंकड़े में मई के आंकड़े में वृद्धि रिकॉर्ड की गई थी। मई में एआईसीपीआई आंकड़े में 0.50 अंक की बढ़त होने के साथ ही यह 137.5 पर पहुंच गया है।
महंगाई भत्ता बढ़कर होगा 46%
ऐसे में महंगाई भत्ता में वृद्धि का स्कोर 45.58% हो गया है। माना जा रहा है कि 45.50 होने की स्थिति में जुलाई में 4 फीसद की वृद्धि देखी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 46% हो जाएंगे। सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में केंद्र सरकार इसके लिए घोषणा कर सकती है। वहीं त्योहारी सीजन में कर्मचारियों के खाते में ₹40000 तक की देखने को मिलेंगे।
अन्य भत्ते में वृद्धि जल्द
पहले छमाही के लिए घोषणा होने के बाद दूसरी छमाही के लिए होने वाली महंगाई भत्ते में वृद्धि दिसंबर 2023 तक के लिए लागू की जाएगी। हालांकि जनवरी में एक बार फिर से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशन भोगियों को इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। नई दरें 1 जुलाई से लागू होगी। वही संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने में इसकी घोषणा होने के साथ ही कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाएगा। साथ ही गृह भाड़ा भत्ता और TA वृद्धि देखने को मिल सकती है।
इतना बढ़ेगा वेतन
इस वृद्धि के साथ ही यदि कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी ₹18000 है तो 42 फीसद की दर से उन्हें ₹7560 महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वही 46% महंगाई भत्ता होने की स्थिति में उनके महंगाई भत्ते बढ़कर ₹8280 हो सकते हैं। हर महीने उनके वेतन में ₹720 की वृद्धि देखी जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 56900 होने पर उन्हें हर महीने ₹2276 महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सालाना उनके वेतन में ₹27312 की वृद्धि देखी जाएगी।