रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Jharkhand Employees Pensioners) के लिए बड़ी खुशखबरी है।झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। खास बात ये है कि इन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में यह बढ़ोतरी इस साल एक जुलाई से ही लागू हो जाएगी।
खुशखबरी: मध्य प्रदेश के इन संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगी रूकी वेतन वृद्धि
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में हुई झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक (Jharkhand Government Cabinet Meeting) में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें राज्य सरकार के पांचवें, छठवें और सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे सभी कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढोतरी की है।यह लाभ पहली जुलाई लागू होगा।इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के समान झारखंड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
खुशखबरी: मध्य प्रदेश के इन संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगी रूकी वेतन वृद्धि
झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के पेंशनधारियों एवं कर्मियों के वेतनमान में एक जुलाई से महंगाई भत्ते की दरों में तीन फीसदी वृद्धि की मंजूरी दी गई है। यानी अब महंगाई भत्ते की दर को 28 फीसदी की दर से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है।इसके तहत कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 1 जुलाई 2021 से 31 प्रतिशत कर दिया है।