कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, DA में होगी इतनी प्रतिशत की वृद्धि,, भत्ते की दरें होगी संशोधित, बढ़ेगा वेतन, खाते में आएंगे इतने रुपए

Kashish Trivedi
Published on -

7th pay commission, DA Hike, Employees DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की जा सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में ₹50000 तक का इजाफा देखा जाएगा। कर्मचारियों पेंशन भोगियों को जुलाई महीने से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा सकता है।

एआईसीपीआई आंकड़ा 134.2 पॉइंट

जुलाई महीने में एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में इजाफा देखा जाएगा। दरअसल जारी एआईसीपीआई आंकड़ों के तहत ही अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा देखा जा सकता है। इसके साथ ही उनके महंगाई भत्ते बढ़कर 46 फीसद हो सकते हैं। बता दें कि अभी एआईसीपीआई आंकड़ा 134.2 पॉइंट पर बना हुआ है।

इतना बढ़ेगा DA

वही मई और जून के आंकड़े जारी होने अभी बाकी है। जुलाई में एआईसीपीआई सूचकांक के 46.40 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि तय मानी जा रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 46 फीसद हो जाएंगे। नई दर 1 जुलाई 2023 से लागू होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सरकार द्वारा दीपावली तक इसकी घोषणा की जा सकती है।

इतना बढ़ेगा वेतन 

कर्मचारियों को एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं महंगाई भत्ते में इजाफा होने के साथ ही ₹18000 बेसिक पे पाने वाले कर्मचारियों के वेतन सालाना बढ़कर ₹8640 अधिक होंगे। जबकि ₹56900 की बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में सालाना ₹27312 तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

एचआरए में भी इजाफा

इसके साथ ही सरकार कर्मचारियों को एक अन्य बड़ा तोहफा दे सकती है। महंगाई भत्ते में इजाफा होने के साथ ही कर्मचारियों के एचआरए में भी इजाफा होने वाला है। इस समय सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 42 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सरकार जल्द हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा कर सकती है। फिलहाल इसकी प्लानिंग की जा रही है।

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2220 के आखिर तक महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसद पहुंच जाएगा। वहीं महंगाई भत्ता 50 फीसद के लेवल पर पहुंचने पर एक बार फिर से कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही सरकार इसकी नई दरों को रिवाइज करेगी। जिसके साथ ही कर्मचारियों की वेतन में एक बार फिर से इजाफा देखा जा सकता है।

तीन फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है HRA

बता दें कि इससे पहले जुलाई 2021 में हाउस रेंट अलाउंस को रिवाइज किया गया था। महंगाई भत्ते की दर 25 फीसद होने के बाद सरकार द्वारा हाउस रेंट अलाउंस को रिवाइज किया गया था। वहीं अब अनुमान जताया जा रहा है कि हाउस रेंट अलाउंस को तीन फीसद की दर से बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों को 27 फीसद की दर से हाउस रेंट अलाउंस का लाभ मिल रहा है जिसके बढ़कर 30 फीसद होने की संभावना जताई गई।

फिटमेंट फैक्टर की दरों को भी किया जा सकता है संशोधित

रिपोर्ट के मुताबिक आगामी चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। उनके फिटमेंट फैक्टर की दरों को भी संशोधित किया जा सकता है। इसके लिए कर्मचारी संघ द्वारा भी महत्वपूर्ण मांग जारी है।  कर्मचारियों के लिए वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसद है जबकि लंबे समय से कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर को 3.86 शतक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना या 3.68 गुना तक बढ़ाने पर कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। इसके साथ ही उनकी सैलरी बढ़ाने के नए फार्मूले भी तय किए जाएंगे। फिटमेंट फैक्टर में संशोधन होने की स्थिति में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 21000 या फिर 26000 हो सकती है। इसका लाभ 100000 से अधिक कर्मचारियों को होगा। वही फिटमेंट फैक्टर को 2026 तक लागू किया जा सकता है। फिलहाल अधिकारी पुष्टि होना अभी बाकी है। वही बेसिक सैलरी में ₹8000 तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News