नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employee) को एक बार फिर महंगाई भत्ते बढ़ने का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले महीने दिवाली के बाद नवंबर में केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों का एक बार फिर मंहगाई भत्ते (7th Pay Commission) में 3 प्रतिशत की बढोत्तरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द 28 फीसदी की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike 2021) मिलेगा और ऐसे में 56 हजार बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी की सैलरी में उछाल आएगा और महंगाई भत्ता 2 लाख रुपए से ज्यादा हो सकता है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस, आदेश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए के बाद दीपावली से पहले 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का 3 प्रतिशत और DA और DR बढ़ा सकती है। डीए (DA Hike) में 3 फीसदी यानि 31 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद अलग अलग भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी हालांकि ये बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर छमाही के लिए की जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब 56,000 रुपये की बेसिक सैलरी पाने वालों को 17360 रुपए मिलेंगे और 31 प्रतिशत डीए की गणना पर सालाना 17360*12= 208,320 रुपये होगा। इसका मतलब है कि सालाना आधार पर 20160 रुपए का फर्क आ जाएगा। यह एक अनुमान के तौर पर लिया गया है, इसमें बढ़े भत्ते जुड़ने से कम या ज्यादा भी सैलरी हो सकती है।इसका लाभ 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते (Dearness allownce) में बढ़ोतरी करती है, ऐसे में जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता बढ़ना बाकी है।
MP College : उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, कॉलेजों में 25 हजार सीटें बढ़ाई
आपको बता दें कि जनवरी 2020-21 में महंगाई भत्ता 4-4 परसेंट और जून 2020 में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी। इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 परसेंट बढ़ा है और अब ये 28% पर पहुंचा है, इसमें जनवरी 2020 का 4 फीसदी, जून 2020 का 3 फीसदी और जनवरी 2021 का 4 फीसदी DA शामिल था। वही जून 2021 के 3 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट (17+4+3+4+3) पर पहुंच जाएगा। माना जा रहा है कि कर्मचारियों को कम से कम 3 फीसदी डीए इजाफा मिलेगा, क्योंकि जनवरी 2021 से मई 2021 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों से इसके संकेत मिले हैं। हालांकि इसका भुगतान कब होगा, कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।