7th pay commission, DA Hike, DA Arrears : कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा मिलेगा। जिसके साथ ही उनके वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी। एक तरफ जहां उनके महंगाई भत्ते को 4 फीसद बढ़ाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उन्हें अन्य भत्ते में वृद्धि की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही उनके वेतन में लगभग 27000 रुपए तक का इजाफा देखने को मिलेगा।
इन कर्मियों के DA में वृद्धि
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा कुछ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। डीपीई द्वारा जारी आदेश के तहत CPSE श्रेणी के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को अधिकतम 16 फीसद की दर से बनाया गया है। जुलाई महीने से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। वही अगस्त की सैलरी के साथ में बढ़े हुए वेतन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पहली छमाही के लिए 4% बढ़ा DA
वहीं केंद्र सरकार के शासकीय कर्मचारियों के लिए इस वर्ष की पहली छमाही के महंगाई भत्ते की घोषणा की जा चुकी है। मार्च 2023 में हुई घोषणा के साथ ही जनवरी 2023 से उन्हें 4% बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में वर्तमान में शासकीय कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ते की सुविधा उपलब्ध हो रही है।
मई तक के AICPI आंकड़े जारी , DA होगा 46%!
मई तक के एआईसीपीआई आंकड़े जारी किए जा चुके हैं जबकि जून के आंकड़े जुलाई के अंत में जारी किए जाएंगे। 31 जुलाई को आंकड़े जारी होने के साथ ही यह कंफर्म हो जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी? हालांकि मई महीने के आंकड़ों में 0.50 अंक की बढ़त देखी गई थी। इसके साथ ही एआईसीपीआई आंकड़ा बढ़कर 45.57 पहुंच गया था। अनुमान है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 46% हो जाएंगे।
जल्द होगी घोषणा, बढ़ेगी सैलरी
उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा सितंबर के अंत से अक्टूबर के पहले सप्ताह में कर सकती है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बढे हुए भत्ते का भी लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके TA और एचआरए में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे 18000 होने पर 46% की दर से उन्हें ₹8280 महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में उनकी सैलरी में इजाफा देखा जा सकता है। फिलहाल महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। वहीं अनुमान जताया जा रहा है कि जल्द उनके वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी।