Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में 4 फीसद की वृद्धि, बढ़कर हुए 42%, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, एरियर का होगा भुगतान, खाते में आएंगे इतने रुपए

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में 4 फीसद की वृद्धि, बढ़कर हुए 42%, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, एरियर का होगा भुगतान, खाते में आएंगे इतने रुपए

7th pay Commission, Employees DA Hike : 3 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया गया है। दरअसल उनके DA को फिर से बढ़ाया गया है। इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी। वहीं वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई है, जो 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़कर 42 फीसद हो गए हैं।

3 महीने के एरियर का भुगतान

वित्त विभाग द्वारा 3 अप्रैल को आदेश जारी किया गया जारी आदेश में कहा गया कि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होने वाली महंगाई भत्ते की गणना बेसिक पे पर की जाएगी। सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना है। आदेश में लिखा गया है कि महंगाई भत्ते के साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को 4 फीसद बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

सशस्त्र बल कर्मचारी और रेलवे कर्मचारियों के लिए अलग से जारी होंगे आदेश

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश रक्षा मंत्रालय के सिविल कर्मचारियों पर भी लागू होंगे और उन्हें इसी नियम के तहत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा जबकि रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बल कर्मचारी और रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

12815 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ

सरकार द्वारा कर्मचारियों के 3 महीने के बकाया एरियर सहित 42% महंगाई भत्ता भुगतान पर सालाना 12815 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

एआईसीपीआई आंकड़े जारी

बता दें कि इससे पहले श्रम ब्यूरो द्वारा एआईसीपीआई आंकड़े जारी किए गए थे। जिसमें इस महीने 0.3 फीसद का नुकसान लगा है। बावजूद इसके कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा की संभावना बढ़ गई है। जुलाई महीने तक के जारी हुए आंकड़े के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही देश के लाखों पेंशनर्स को भी केंद्र सरकार द्वारा बड़ा फायदा दिया गया है। उनके महंगाई राहत को भी 4 फीसद की दर से बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही पेंशनर्स को 4 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं जनवरी से मार्च तक के 3 महीने के एरियर का भुगतान नहीं किया जाना है।