7th pay Commission, Employees DA Hike : कर्मचारियों पेंशनर को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। 4 फीसद वृद्धि के साथ ही उनके वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।साथ ही उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस कदम से उन पर 2366 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च देखने को मिलेगा।
महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा किए गए। इसके साथ ही पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए भी महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। इससे 16 लाख सरकारी कर्मचारी शिक्षकों को बड़ा लाभ मिलेगा। बुधवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशनर्स के अलावा सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया गया है।
आदेश जारी
आदेश के मुताबिक यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी विज्ञप्ति में कहा गया कि DA को 38से बढ़ाकर 42 फीसद किया गया है। इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया कि भविष्य में जब भी केंद्र सरकार द्वारा जब DA को बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा भी तुरंत महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा।
इतना ही नहीं बयान में कहा गया है कि सरकार अपने कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयास से अच्छी तरह वाकिफ है और सामाजिक कार्यक्रम को लाने के लिए प्रतिबद्ध कर्मचारियों के लिए लगातार महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। सत्ता में आने के साथ ही सरकार के कर्मचारियों शिक्षकों ने पिछले प्रशासन की विनाशकारी वित्तीय समस्याओं को कुचलने वाले, महामारी में भी राजस्व की हानि होने के बावजूद काम करना जारी रखा था।
वेतन बढ़कर होंगे 45 से 47 हजार रुपए
ऐसे में सरकार कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इस पर काम कर रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों की वेतन में काफी से बड़ा इजाफा देखा जाएगा। 42 फीसद डीए के साथ उनके वेतन बढ़कर 45 से 47 हजार रुपए हो सकते हैं।
UP : DA में 4 फीसद का इजाफा, 4 महीने के एरियर का भुगतान
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशन भोगियों के महंगाई राहत में 4 फीसद का इजाफा किया गया है। इससे राज्य के 16 लाख कर्मचारी सहित 11 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा। उन्हें 4 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसद बढ़ा कर उसे 42 फीसद किया गया है।